Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लोग खाते हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं?

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में  हर साल लाखों की संख्या में युवा शामिल होते हैं और अपना आईएस – आईपीएस ऑफिसर बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए किस्मत  आजमाते हैं जिनमें से बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते हैं जिन्हें इस परीक्षा में सफलता हासिल होती है और वो  यूपीएससी के तीनों चरणों को क्लियर करने के बाद मेरिट में स्थान पाते हैं|

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन  चरण माना जाता है   और इस इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के साथ-साथ उम्मीदवार के  तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए यूपीएससी के कुछ महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है ।
जवाब :अनुच्छेद 143

सवाल : भारत में कहीं भी किसी भी मामले को स्थानांतरित करने का अधिकार किसे है ?
सुप्रीम कोर्ट

सवाल : राज्य की आकस्मिकता निधि किसके द्वारा संचालित की जाती है?
राज्य का राज्यपाल

सवाल : निष्क्रिय नाइट्रोजन और आर्गन गैसों का उपयोग आमतौर पर बिजली के बल्बों में किया जाता है?
जवाब : फिलामेंट का जीवनकाल बढ़ाता है

सवाल : पृथ्वी की ‘जुड़वां बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का क्या नाम है?
जवाब :शुक्र. (यह ग्रह देखने में और आकार में लगभग हमारी पृथ्वी जैसा ही है).

सवाल : विश्व के सबसे लम्बे जलमग्न केनियन कहां पाये जाते हैं?
जवाब :बेरिंग सागर में. (बेरिंग सागर (Bering Sea) प्रशांत महासागर का एक सागर है. यह एशिया के पूर्वोत्तरी क्षेत्र और उत्तर अमेरिका के अलास्का क्षेत्र के बीच में स्थित है).

सवाल : पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौन-सा है?
जवाब :निकेल.

सवाल : किस देश में भूकम्प से उत्पन्न विनाशकारी समुद्री तरंगों को सुनामी कहते हैं?
जवाब :जापान.

सवाल : वह कौन सा पेड़ है जो अपने तने में 120000 लीटर तक पानी जमा कर सकता है?
जवाब :बाओबाब पेड़. (यह पेड़ अफ्रीका में पाया जाता है).

सवाल : इंग्लिश चैनल तैर कर पार करने वाली पहली भारतीय महिला हैं?
जवाब : आरती साहा.

सवाल : भारतीय सेना में शौर्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला (अफगानिस्तान में बहादुरी के लिए सेना मेडल) कौन हैं?
जवाब : मेजर मिताली मधुमिता.

सवाल : मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
जवाब : रीटा फारिया.

सवाल : मिस अर्थ का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला?
जवाब : निकोल फारिया.

सवाल : भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री?
जवाब : राजकुमारी अमृत कौर

सवाल : भारत में किन-किन धर्मों का जन्म हुआ?
जवाब: भारत में 4 धर्मों का जन्‍म हुआ – हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख धर्म और जिनका पालन दुनिया की आबादी का लगभग 25 प्रतिशत हिस्‍सा करता है.

सवाल : समुद्र का पानी नमकीन क्यों होता है?
जवाब: समुद्र में अनेक नदियां आकर गिरती हैं, जिसमें लवण का अंश होता है. चूंकि समुद्र में नदियों से नमक का अंश हमेशा जमा होते रहता है, इसलिए समुद्र का जल नमकीन होता है.

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लोग खाते हैं, पीते भी हैं, और जलाते भी हैं?
जवाब : नारियल

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago