UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरण में सम्पन्न होती है और इस परीक्षा के सबसे अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से बेहद ही ट्रिकी और पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देना कभी कभी बेहद मुश्किल हो जाता है और आज हम आपके लिए इसी इंटरव्यू से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर
सवाल राष्ट्रपति की मुत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति के कार्यालय का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे?
जवाब: अधिकतम 6 महीने की अवधि तक.
सवाल : भारत में राज्यपालों की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब : अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.
सवाल: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 3 मई को.
सवाल: भारत में मुख्य निर्वाचय अधिकारी बनने वाली प्रथम महिला थी?
जवाब: वी एस रमादेवी.
सवाल :‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
जवाब: ‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन सन 1868 में किया गया।
सवाल : नील नदी के किनारे किस सभ्यता का विकास हुआ था?
जवाब: नील नदी के किनारे मिश्र सभ्यता का विकास हुआ था।
सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब:बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है, ताकि दिल को जगह मिल सके.
सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं?
जवाब: एगलेट्स (Aglets)
सवाल : मोबाइल फोन पर “भारत का पहला डिजिटल बैंक” का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
जवाब : आईसीआईसीआई
सवाल : 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : मैरी मैक गोवन डेविस
सवाल : ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
जवाब : गुजरात
सवाल : मिस वर्ल्ड से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थीं ?
जवाब :कुमारी रीता फारिया
सवाल : मिस यूनिवर्स जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
जवाब :सुष्मिता सेन
सवाल : माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही कौन थी ?
जवाब :कुमारी बछेंद्री पाल
सवाल : भारतीय सिनेमा की प्रथम अभिनेत्री कौन थी ?
जवाब :श्रीमती देविका रानी
सवाल : विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % आबादी भारत में निवास करती है?
जवाब : विश्व की कुल जनसंख्या का 17.5% आबादी भारत में रहती है।
सवाल : कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?
जवाब : कर्क रेखा भारत में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम इत्यादि राज्यों से होकर गुजरती है।
सवाल : भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है?
जवाब : इलाहाबाद के निकट नैनी नामक स्थान से।
सवाल : किस देश की ऊर्जा कम्पनी ‘ टोटल ‘ ने ‘ अडाणी गैस ‘ की 37 . 4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है ?
जवाब : फ्रांस
सवाल : विश्व बैंक की उपर्युक्त रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान विदेशी धन सम्प्रेषण का बाह्य प्रवाह सर्वाधिक किस देश से रहा ?
जवाब : अमरीका
सवाल : सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली LPG गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंधयुक्त बनाया जाता है ?
जवाब : इथाइल मरकैप्टेन
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…