Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : किस शहर में पांच सूर्य नजर आते है?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण में परीक्षा होती है और इनमे से  सबसे अंतिम चरण यानि की इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इसमें उम्मीद्वार से काफी ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब बेहद ही सूझ बुझ से देना होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है

सवाल : सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैं , वे किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं ?
जवाब : मंगल और बृहस्पति के मध्य

सवाल : पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं ?
जवाब : ऑरियन नेबुला ( Orian Nebula )

सवाल : किस ग्रह के दिन के मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिनमान और झुकाव के समतुल्य है ?
जवाब : नेप्च्यून के

सवाल: दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल, जो कागज से पतला और स्टील से मजबूत है. नाम बताइए?
जवाब: ग्राफीन

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?
जवाब: ब्राजील

सवाल : समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों् नहीं होते?
जवाब :क्योंमकि यहाँ की जलवायु में स्पेष्टल भिन्नuता नहीं होती है।

सवाल : वृद्धावस्थाक का अध्यययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तuर्गत किया जाता है?
जवाब :जिरेन्टोधलॉजी

सवाल : व्यावसायिक और कौशल विकास से जुड़े छात्र-छात्राओं तथा विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने के लिए शुरू किया गया पोर्टल कौन सा है?
जवाब : यू-राइज पोर्टल

सवाल : उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) का मुख्यालय कहाँ प्रस्तावित है?
जवाब : लखनऊ में

सवाल : मार्च, 2020 में उत्तर प्रदेश की वह धाविका कौन है जिसे NADA द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण निलंबित किया गया ?
जवाब : प्राची चौधरी को

सवाल : किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
जवाब :काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है

सवाल : लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
जवाब :लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण लाल मिट्टी का रंग लाल  होता है

सवाल : भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
जवाब : झूम खेती

सवाल : किस राज्य को सड़कों को हर्बल सड़कों के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना की शुरूआत की है और इस हर्बल सड़कों की लंबाई क्या है?
जवाब उत्तर प्रदेश (800 किमी)

सवाल : शब्द ‘EVAPORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच शब्दों में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं
जवाब चार

सवाल : एक निश्चित कूट भाषा में ‘PROTOCOL’ को ‘6’ लिखा जाता हैं तो ‘NASDAQ’ को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जायेगा?
जवाब : 2

सवाल : विश्व का सबसे छोटा रेपटाइल (Smallest reptile) कहाँ पाया गया है ?
जवाब : वैज्ञानिकों ने मेडागास्कर में रेपटाइल (Smallest reptile) की सबसे छोटी प्रजाति की खोज की है. यह गिरगिट की एक प्रजाति है.

सवाल : मिस यूनिवर्स 2021 का ताज किसने जीता है?
जवाब : मिस मेक्सिको Andrea Meza को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया है.

सवाल : किस शहर में पांच सूर्य नजर आते है?

जवाब : चीन के सिंग नाइट चूं में एक साथ पांच सूर्य नजर आते है|

 

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago