आईएएस या आईपीएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर
सवाल :अंग्रेज कब से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरोधी हो गए
जवाब :1887 ई. से
सवाल :स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ?
जवाब :बंगाल विभाजन के विरूद्ध आरम्भ किए हुए आन्दोलन के समय
सवाल :दिल्ली षडयंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी?
जवाब :दीनानाथ के द्वारा
सवाल :भारत में पूँजीपतियों की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था?
जवाब :टाटा ने
सवाल :”1857 का विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था, क्योंकि इसका स्वरूप राष्ट्रीय था।” यह उक्ति किस इतिहासकार की है?
जवाब :अशोक मेहता को
सवाल :लन्दन में द्वितीय गोलमेज सम्मलेन का आयोजन किस भवन में किया गया था?
जवाब :सेंट जेम्स पैलेस में
सवाल :यह कथन किसका है कि ‘स्वाधीनता हमारा लक्ष्य है और हिन्दुत्व ही हमारी यह आकांक्षापूरी कर सकता है?
जवाब :अरविन्द घोष का
सवाल :मुस्लिम लीग के अधिवेशन में किस कांग्रेस नेता ने भाग लिया था?
जवाब :पं. मदन मोहन मालवीय ने
सवाल :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था कि गांधी मर सकते हैं, परन्तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा।
जवाब :करांची अधिवेशन (1931) में
सवाल :स्वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था?
जवाब :दादा भाई नौरोजी
सवाल :तिलक के देहावसान के अवसर पर किसने कहा था ‘मेरा सबसे मजबूत बचाव चला गया
जवाब :महात्मा गांधी ने
सवाल :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो'(Quit India) प्रस्ताव किस अधिवेशन मे तथा कब पारित किया?
जवाब :वर्धा अधिवेशन, 1942 में
सवाल :भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘चार्टर ऑफ स्लेवरी'(Charter of Slavery) किसने कहा था?
जवाब :पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
सवाल :1866 में लन्दन में ‘ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन'(East India Association) की स्थापना किसने की थी?
जवाब :दादाभाई नौरोजी ने
सवाल :26 जुलाई, 1876 को बंगाल में स्थापित ‘इण्डियन एसोसिएशन'(Indian Association) के प्रमुख सदस्य थे।
आनन्द मोहन बोस तथा सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
सवाल :कैबिनेट मिशन प्लान (1946) के अनुसार जुलाई 1946 में चुनाव किसका निर्माण करने के लिए हुए थे?
जवाब :संविधान सभा (Constituent Assembly) बनाने के लिए
सवाल :प्रखर राष्ट्रवादी अहरार आन्दोलन किन प्रमुख नेताओं ने प्रारम्भ किया?
जवाब :मौलाना मोहम्मद अली, हकीम अजमल खाँ, मजहर-उल-हक ने
सवाल :तेभागा कृषक आन्दोलन किस प्रान्त में हुआ था?
जवाब :बंगाल में
सवाल :अलीगढ़ आन्दोलन के जन्मदाता कौन थे?
जवाब :सर सैयद अहमद खाँ
सवाल :प्रथम विश्वयुद्ध में सैनिक विप्लव की तैयारी की सूचना अंग्रेजों को देने वाला देशद्रोही कौन था?
जवाब :कृपाल सिंह
सवाल :असहयोग आन्दोलन का कार्यक्रम कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वीकार किया गया था ?
जवाब :कलकत्ता अधिवेशन में
सवाल :13 मार्च, 1940 को क्रान्तिकारी ऊधम सिंह ने जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड से सम्बन्धित किस अंग्रेज की हत्या की थी?
जवाब :माइकल ओ डायर की
सवाल : जब दिल्ली दरबार में महारानी विक्टोरिया को ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सुशोभित किया गया था, उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
जवाब : लॉर्ड लिटन
सवाल : किस चीज़ को इंसान सिर्फ खुद ही देख सकता है और एक ही बार देखा सकता है?
जवाब : सपना
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…