Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते है?

आईएएस या आईपीएस की परीक्षा  हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही  जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल : भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद किसी व्यक्ति को अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के अधिकार को संरक्षण देता है ?
जवाब – अनुच्छेद 21

सवाल : भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ‘अस्पृश्यता’ का उन्मूलन करता है ?
जवाब – – अनुच्छेद 17

सवाल : भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद धर्म, वंश, जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है ?
जवाब – – अनुच्छेद 15

सवाल : क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब – – सैलिक्स पर्प्युरिया

सवाल : प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ?
जवाब – – कार्बन डाइऑक्साइड

सवाल : प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया पौधे के किस भाग में सर्वाधिक होती है ?
जवाब – – पत्ती में

सवाल : प्रकाश-संश्लेषण का प्रथम स्थिर यौगिक कौन-सी है ?
जवाब – – ग्लूकोज

सवाल : प्रकाश-संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करती है ?
जवाब – – कार्बन डाइऑक्साइड

सवाल : पौधे की लंबाई में वृद्धि के लिए क्या आवश्यक नहीं है ?
जवाब – – सोडियम

सवाल : पौधे में पत्ते के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम क्या है ?
जवाब – – रंध्र

सवाल : ‘अग्निनीरजा रोग ‘ किससे संबंधित है ?
जवाब – – सेब

सवाल : एक विशेष कार्य करने वाले सामान कोशिकाओ के समूह को क्या कहते है ?
जवाब – – उत्तक

सवाल : पौधों में ‘फ्लोएम’ मुख्यतः किसलिए उत्तरदायी होता है ?
जवाब – – आहार के वहन के लिए

सवाल : पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः किसलिए उत्तरदायी होता है ?
जवाब – – जल के वहन के लिए

सवाल : एक वृक्ष की आयु का पता किसके द्वारा लगाया जा सकता है ?
जवाब – – वार्षिक वलयों की गिनती करके

सवाल- पानी गीला क्यों होता है?
जवाब- जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है। इसी नमी की वजह से पानी गिला होता है। दरअसल, पानी गीला नहीं होता है पानी को लेकर हमें जो अनुभव होता है हम उसे गीलापन कहते हैं।

सवाल- भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब- भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य गुजरात है।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक ही वक्त में किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकतें हैं?
जवाब- जुबान, ऐसी चीज है जिसे आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं।

सवाल- हाथी 24 घंटे में कितने घंटों के लिए सोता है?
जवाब- हाथी एक दिन में करीब 4 से 5 घंटे के लिए सोता है।

सवाल :दिल्‍ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था?
जवाब :जनरल बख्‍त खाँ

सवाल :ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था?
जवाब :सौराष्‍ट के

सवाल : ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते है?
जवाब : न्यूजीलैंड में पाए जाने वाले कीवी नाम के पक्षी|

 

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago