UPSC की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और हर साल लाखों की संख्या में नवजवान इस परीक्षा में शमिल होते है और उनमे से बहुत कम ही ऐसे उम्मीद्वार होते है जिनका सिलेक्शन होता है और उनका IAS और IPS बनने का सपना पूरा हो होता है |वही UPSC के अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू इस परीक्षा का सबसे अहम और कठिन चरण माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से काफी ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब बहुत ही सूझ बुझ के साथ देना होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल जवाब लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है
सवाल : बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग क्यों किया जाता है?
जवाब : इस का गलनांक बहुत ऊंचा होता है
सवाल : वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन सी हैं ?
जवाब : हाइड्रोजन गैस
सवाल : व्हीटस्टोन ब्रिज की संतुलन स्थिति में गैल्वेनोमीटर से होकर कितनी धारा प्रवाहित होती है?
जवाब : शुन्य
सवाल : कोणीय संवेग किसके बराबर होता है?
जवाब : संवेग के आघूर्ण के
सवाल : प्रकाश में साबुन का बुलबुला किस कारण रंगीन प्रतीत होता है?
जवाब: प्रकाश के व्यतिकरण केकारण
सवाल : ओटोमन साम्राज्य (Ottoman Empire) का पतन किस वर्ष हुआ था?
जवाब: 1917 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद ओटोमन साम्राज्य (Ottoman Empire) का पतन हो गया और ब्रिटेन का फिलिस्तीन पर नियंत्रण हो गया.
सवाल : हाल ही में किस पुरातात्विक स्थल से 4 पैरों वाले ताबूत और एक रथ मिला है?
जवाब: हाल ही में सिनौली में 4 पैरों वाले ताबूत और भूमिगत कक्षों वाले मकबरे मिले थे
सवाल : विश्व का सबसे छोटा रेपटाइल कहाँ पाया गया है ?
जवाब: वैज्ञानिकों ने मेडागास्कर में रेपटाइल की सबसे छोटी प्रजाति की खोज की है. यह गिरगिट की एक प्रजाति है.
सवाल : लकड़ी के उपग्रहों के विकास का श्रेय किस विश्वविद्यालय को दिया गया है?
जवाब: Kyoto University एक जापानी फर्म के सहयोग से 2023 तक लकड़ी के उपग्रहों का निर्माण करेगा.
सवाल : संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि (Permanent representative) कौन है?
जवाब: टी. एस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हैं
सवाल : एस्परजर सिंड्रोम (Asperger’s Syndrome) किस प्रकार का विकार है?
जवाब: न्यूरोलॉजिकल विकार (Neurological disorder)
सवाल : न्यायिक सक्रियता (Judicial Activism) की अवधारणा पहली बार कहाँ से उत्पन्न हुई?
जवाब: न्यायिक सक्रियता (Judicial Activism) की अवधारणा पहली बार 1947 में संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्पन्न हुई थी.
सवाल : जगमोहन मल्होत्रा (Jagmohan Malhotra) ने कितनी बार दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में कार्य किया?
जवाब : दो बार
सवाल : पश्चिम बंगाल में कितने अवसरों पर राष्ट्रपति शासन लागु हुआ?
जवाब : 1968 और 1977 के बीच चार अवसरों पर पश्चिम बंगाल राष्ट्रपति शासन के अधीन रहा.
सवाल : किस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
जवाब : श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने 32 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
सवाल : भारत में कितनी बैट प्रजातियां (Bat species) हैं?
जवाब : भारत में 130 बैट की प्रजातियां हैं, जिनमें से 66 मेघालय में ही पाई जाती हैं.
सवाल : Ingenuity NASA क्या है?
जवाब : एक हेलीकॉप्टर (Helicopter)
सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?
जवाब : डिनर
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…