Categories: विशेष

IAS इंटरव्यू सवाल :ऐसा कौन सा काम है जिसे पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?

हमारे देश में मौजूदा समय में ज्यादातर नवजवान आईपीएस या आईएएस ऑफिसर बनने का ख्वाब देखते है और इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वे दिन रात एक करके कड़ी मेहनत करते है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा की तैयारी सालों साल करते है |वही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीद्वार की लिखित परीक्षा के साथ ही मौखिक परीक्षा भी होती है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से काफी पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब बहुत ही धैर्य से और सोच समझकर देना होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

सवाल : चन्द्रमा की उच्तम चोटी कौन सी है?
जवाब : चंद्रमा पर सबसे ऊँचा पर्वत लिबनिट्ज पर्वत है। जिसकी ऊँचाई 35000 फीट है।

सवाल : भारतीय संविधान की “प्रस्तावना की भाषा” को किस देश से लिया गया है ?
जवाब : ऑस्ट्रेलिया

सवाल : भारतीय संविधान में “सामाजिक समता” का क्या अर्थ है ?
जवाब : समाज के किसी भी वर्ग के लिए विशेषाधिकार की अनुपस्थिति

सवाल : बेरुबाड़ी मामला किस वर्ष से सम्बंधित है ?
जवाब : 1960

सवाल : संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का चयन किसके द्वारा किया जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति द्वारा

सवाल : संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफ़ा किसे देते हैं?
जवाब : राष्ट्रपति को

 

सवाल : खट्टा शहद किस देश में पाया जाता है?
जवाब : खट्टा शहद ब्राजील में पाया जाता है। यह ब्राजील के घने जंगलों में शहद की मधुमक्खियों द्वारा बनाया जाता है।

सवाल : भारत में राजमार्ग क्षेत्र के लिए अम्ब्रेला परियोजना (Umbrella project) कौन सी है?
जवाब : भारतमाला परियोजना

सवाल : उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसने 13 घंटे 40 मिनट तक लगातार किशोर कुमार के 151 गाने गाकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था?
जवाब : श्रीकांत कृष्णन नायर

सवाल :ताजमहल का निर्माण कब हुआ मुमताज के निधन से पहले या बाद में?
जवाब : मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।

सवाल :2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब : वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

सवाल : माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी?
जवाब : Junko Tabei माउंट एवरेस पर चढ़ने वाली पहली महिला थीं

सवाल : गंगा कहाँ से उत्पन्न होती या निकलती है?
जवाब : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गौमुख (3,900 मीटर) के पास गंगा नदी गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है.

सवाल : लैटिन अमेरिका में यूरोपीय और इंडियन मिश्रित रक्त वाले को कहा जाता है
जवाब : मेस्टिजो

सवाल : भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली ( Parliamentary system) कहां से ग्रहण की गई
जवाब : ब्रिटिश संविधान

सवाल : संसद के दो सत्रों के बीच अधिक से अधिक कितने समय का अंतराल दिया जा सकता है
जवाब : 6 माह

सवाल : भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है
जवाब : लोकसभा का अध्यक्ष

सवाल :ऐसा कौन सा काम है जिसे पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
जवाब: मांग में सिंदूर भरने का काम

 

 

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago