Categories: विशेष

IAS इंटरव्यू सवाल : वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है?

IAS या IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब तो हमारे देश के ज्यादातर नवजवान देखते है और वही इस ख्वाब को पूरा करने के लिए उम्मीद्वार अपनी पूरी ताकत झोंक देता है तब जाकर कही उसे UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिलती है और UPSC की परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार के IQ के साथ साथ उसकी तर्क शक्ति , सोचने समझने की छमता और निर्णय लेने की छमता को भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ सवाल जवाब लेकर आये है जो की प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से  काफी महत्वपूर्ण है

सवाल : उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है ?
जवाब : चावल

सवाल : तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है ?
जवाब : निकोटीन

सवाल : पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी ?
जवाब : जोनस ई. साल्क

सवाल : 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाब : तात्यां टोपे

सवाल : मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
जवाब : असम

सवाल : कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है?
जवाब : लोकसभा अध्यक्ष

सवाल : तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है
जवाब : भूटान

सवाल : देश का पहला चमड़ा उद्योग कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
जवाब : कानपुर

सवाल : अग्नि का प्रथम प्रयोग करने वाला प्रागैतिहासिक मानव सम्भवत: था?
जवाब: जावा कपि मानव

सवाल : पृथ्वी पर वर्तमान मानव-होमोसैपियन्स का इतिहास कितने वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ था?
जवाब: दस हजार

सवाल : प्राकृतिक चयन के बारे में हमारी आधुनिक समझ के अनुसार योग्यतम सदस्य वे है?
जवाब: जिनमें वातावरण के अनुसार अनुकूलन की सबसे अधिक क्षमता होती है

सवाल : ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है?
जवाब: श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

सवाल: वो कौन सा प्राणी है जो अपनी आंखों के रूप में ध्वनि का उपयोग करता है ?
जवाब: चमगादड़

सवाल: हार्ड डिस्क , डीवीडी , रोम , कैश मेमोरी तथा स्टैटिक रैम में से सबसे तेज मेमोरी है ?
जवाब: कैश मेमोरी

सवाल: लिखित प्रोग्राम , जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं , कहलाता है ?
जवाब: सॉफ्टवेयर

सवाल : ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था ?
जवाब: दादाभाई नौरोजी

सवाल : शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योकि वह ?
जवाब: अत्यंत वाष्पशील है

सवाल : ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?
जवाब: क्रिस्टोफर कोलम्बस

सवाल : भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है ?
जवाब: विपक्षी दल का नेता

सवाल : भारत के मुख्य न्यायमूर्ति का नाम है ?
जवाब: सरोश होमी कपाड़िया

सवाल : आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है ?
जवाब: वर्ष – प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा

सवाल : पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अन्तर होना चाहिए ?
जवाब: 6 महीने

सवाल : इंगलैंड के हाउस ऑफ कामन्ज द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?
जवाब : वारेन हेस्टिंग्ज

सवाल : वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है ?
जवाब :जल

सवाल : वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है?
जवाब : परछाई

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago