Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : केले के फलों में बीज नही पाए जाते फिर इसका पेड़ कैसे उगता है?

अपने देश में आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनने का सपना लेकर लाखों की संख्या में देश के युवा यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की परीक्षा का हिस्सा बनते है| बता दें के यह परीक्षा आज देश की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में भी शामिल हो चुकी है| यह परीक्षा काफी अधिक कठिन इसलिए भी हो जाती है क्योंकि इस परीक्षा को एक दो नही बल्कि पूरे तीन चरणों में लिया जाता है जिनमे परीक्षा के पहले के दो चरणों को प्री और मेंस में बांटा गया है और ये दोनों परीक्षाएं लिखित होती है| इन दोनों लिखित परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट को तीसरे चरण के लिए चुना जाता है जो के इंटरव्यू का होता है|

इस इंटरव्यू राउंड की बात करे तो इसमें कैंडिडेट से जनरल नॉलेज और रीजनिंग से जुड़े सवाल किये जाते है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे है जो इंटरव्यू राउंड में आपकी काफी मदद करने वाले है|

सवाल : वारंगल में अनुमाकोण्डा के हजार स्तंभो वाले मंदिर का निर्माण किस काकतीय शासक ने कराया था ?
जवाब : रुद्रदेव

सवाल : इल्तुतमिश द्वारा स्थापित “चालीसा दाल” को दिल्ली सल्तनत के किस शासक द्वारा समाप्त किया गया ?
जवाब : बलबन

सवाल : सिकंदर लोदी ने संस्कृत के किस ग्रन्थ का “फहरंगे सिकंदरी” के नाम से अनुमान करवाया ?
जवाब : आयुर्वेद

सवाल : विशव में सर्वाधिक अखबारी कागज उत्पादित करने वाला देश कोन-सा है ?
जवाब : कनाडा

सवाल : हेनसांग के अनुसार, नालंदा बैठ बिहार का निर्माण किसने कराया था ?
जवाब : शक्रादित्य

सवाल : अरबी यात्री सुलेमान किस प्रतिहार शासक के शासनकाल में भारत आया था ?
जवाब : मिहिरभोज

सवाल : गुजरात का अंतिम हिन्दू शासक कौन था ?
जवाब : कर्ण (सोलंकी वंश )

सवाल : किस राज्य को सड़कों को हर्बल सड़कों के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना की शुरूआत की है और इस हर्बल सड़कों की लंबाई क्या है?
जवाब उत्तर प्रदेश (800 किमी)

सवाल : शब्द ‘EVAPORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच शब्दों में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं
जवाब चार

सवाल : एक निश्चित कूट भाषा में ‘PROTOCOL’ को ‘6’ लिखा जाता हैं तो ‘NASDAQ’ को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जायेगा?
जवाब : 2

सवाल : मोती का मुख्य घटक क्या है?
जवाब : केवल कैल्शियम कार्बोनेट

सवाल : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?
जवाब : अनुच्छेद 52

सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें निहित है?
राष्ट्रपति

सवाल : भारत के राष्ट्रपति पद की योग्यता क्या होनी चाहिए?
जवाब : संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो

सवाल : DJ की फुल फॉर्म क्या होती है ?
जवाब : DJ की फुल फॉर्म डिस्क जॉकी होती है। जिसे हिंदी में ‘रिकॉर्ड संयोजित करना’ कहते है।

सवाल : ऐसा कौन–सा देश है जो भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है ?
जवाब : बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है, जो 4096 किलोमीटर है।

सवाल : पूरी दुनिया में कौन सा ऐसा देश है जहां पर खेती नहीं होती है ?
जवाब : पूरी दुनिया में में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है।

सवाल : केले के फलों में बीज नही पाए जाते फिर इसका पेड़ कैसे उगता है?
जवाब : पौधे के नीचे केले के बीज पाए जाते है और एक पौधे के नीचे औसतन 3 से 5 बीज होते है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago