Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : आगरा से पहले ताजमहल का निर्माण कहां होने वाला था?

दिलों में आईएएस (IAS) और आईपीएस(IPS) ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का सपना लिए हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की परीक्षा का हिस्सा बनते हैं| कैंडिडेट्स न केवल इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं बल्कि कई कैंडिडेट्स इसके इसके लिए सबकुछ छोड़कर मेहनत करते हैं| यह परीक्षा इसलिए भी काफी अधिक कठिन हो जाती है क्योंकि इसे कुल तीन चरणों में लिया जाता है|

इनमे पहले के दो चरण लिखित लिए जाते हैं और इनके नाम प्री और मेंस होते हैं| और इसके बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के तीसरे और अंतिम चरण के लिए चयनित किया जाता है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जावाब बताने जा रहे हैं जो यकीनन आपकी तैयारियों में आप की काफी मदद कर सकते हैं| तो चलिए हम अपना यह सवालों और जवाबों का सिलसिला शुरू करते हैं…

 

सवाल :पार्वती परियोजना किस राज्‍य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के रूप में विकसित की जाएगी?
जवाब :हिमाचल प्रदेश की

सवाल :रेलवे कोच का कारखाना स्थित है?
जवाब :पेगम्‍बूर में

सवाल :विश्‍व में किस खाड़ी की तटरेखा सर्वाधिक लम्‍बी है?
जवाब :हडसन की खाड़ी की

सवाल :कौनसा सागर ईरान की उत्‍तरी सीमा का स्‍पर्श करता है?
जवाब :कैस्पियन सागर

सवाल :विश्‍व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना ‘लॉयड बैराज’ (Liyod Barrage) कहाँ स्थित है?
जवाब :पाकिस्‍तान में

सवाल :भारत के विशाल बन्‍दरगाहों में से एक ‘न्‍हावाशेवा’ किस राज्‍य में स्थित है?
जवाब :महाराष्‍ट्र में

सवाल :डोलड्रम स्थित है?
जवाब :50N से 50S अक्षांश के बीच

सवाल :स्‍वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित बन्‍दरगाह है?
जवाब :पोर्टसईद और स्‍वेज

सवाल :बैलाडिला किसके उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब :लौह-अयस्‍क के

सवाल :बोल्‍टा नदी परियोजना किस देश में है?
जवाब :घाना में

सवाल :संगमरमर किसका परिवर्तित (Metamorphic) रूप में?
जवाब :चूना पत्‍थर (Limestone) का

सवाल :कौनसा देश दक्षिण का ब्रिटेन कहलाता है?
जवाब :न्‍यूजीलैण्‍ड

सवाल :कौनसा शहर पूर्व का मोती (Pearl of the orient) कहलाता है?
जवाब :सिंगापुर

सवाल :काराकोरम राजमार्ग किन दो देशों को जोड़ता है?
जवाब :पाकिस्‍तान और चीन को

सवाल :एल मिस्‍टी (El Misti) ज्‍वालामुखी किस देश में है?
जवाब :पेरू में

सवाल :पिरेनीज पर्वत किन देशों के बीच है?
जवाब :इंगलैण्‍ड और आयरलैंण्‍ड के बीच

सवाल :कौनसी सामुद्रिक नहर उत्‍तरी-सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ती है?
जवाब :कील नहर

सवाल :हमारी आकाशगंगा के केन्‍द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?
जवाब :25 मिलियन वर्ष

सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम

सवाल :किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव पृथ्‍वी के समतुल्‍य होता है?
जवाब :मंगल (Mars) का

सवाल :भारतीय वन संसाधनों के आकलन एवं विकास के लिए भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) का स्‍थापना की गई है। इसका मुख्‍यालय कहाँ है?
जवाब :देहरादून में

सवाल :जिप्‍सम सर्वाधिक मात्रा में भारत के किस राज्‍य में पाया जाता है?
जवाब :राजस्‍थान में

सवाल :हिन्‍दुस्‍तान एण्‍टीबायोटिक लिमिटेड की स्‍थापना 1954 में किस स्‍थान पर की गई थी?
जवाब :पिम्‍परी (पुणे)

सवाल :साओ पाउलो किस देश की नई राजधानी है?
जवाब :ब्राजील की

सवाल :हिन्‍द महासागर का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाब :मेडगास्‍कर

सवाल :अजीजिया विश्‍व का सबसे अधिक गर्म स्‍थान माना जाता है, यह किस देश में है?
जवाब :लीबिया (उत्‍तरी अफ्रीका) में

सवाल : ताजमहल का निर्माण आगरा से पहले  कहां बनने वाला था?

जवाब : ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में होने वाला था लेकिन मिट्टी में दीमक की समस्या के कारण उसे आगरा शिफ्ट कर दिया गया था।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago