Categories: विशेष

IAS Interview सवाल: पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट बॉटल या पानी किसके लिए होती है?

आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनकर देश की सेवा करने और अपने सपनों की जिंदगी जीने का सपना लिए देश के लाखों युवा हर साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा का हिस्सा बनते हैं| देश के युवा इस परीक्षा के लिए सालों तैयारियां करते हैं और तब कहीं जाकर वह अपने सपनों की जॉब को हासिल कर पाते हैं|

यूपीएससी की इस परीक्षा को आज देश की कुछ सबसे मुश्किल परीक्षाओं में शामिल किया जाता है| जिसकी मुख्य वजह यह है कि यह परीक्षा पूरे 3 स्टेजेस में ली जाती है| इनमें परीक्षा के पहले के दो स्टेज रिटन में लिए जाते हैं जिनके नाम प्री और मेंस होते हैं और इसके बाद कैंडिडेट को तीसरे और अंतिम इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड के नजरिये से तैयार किये गये कुछ सवाल बताने जा रहे हैं…

सवाल : भारतीय सेना के कितने सदस्यों ने द्वितीय विश्व युद्ध के अमेरिकी वायु सेना के विमान की खोज की?
जवाब :12

सवाल : अमेज़न इंडिया ने छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से धन जुटाने में मदद करने के लिए एक नया विक्रेता-वित्तपोषण कार्यक्रम शुरू किया। इसे नाम दिया गया था
जवाब :अमेज़न विंग्स

सवाल : किस देश के साथ, भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक समझौते को मंजूरी देता है?
जवाब : डेनमार्क

सवाल : भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) कब लागू किया गया था?
जवाब : भारतीय साक्ष्य अधिनियम वर्ष 1872 में सितंबर के पहले दिन लागू हुआ था.

सवाल : विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day ) कब मनाया जाता है?
जवाब : हमारे जीवन में दूध और डेयरी उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.

सवाल : काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था
जवाब :ऐनी बेसेन्ट ने

सवाल: मल्टी लैंग्वेज के क्या फायदे हैं?
जवाब: भाषा और कल्चर का गहरा संबंध हैं जब हम अपनी भाषा को छोड़कर किसी दूसरे की भाषा को सीखते हैं तो हम भाषा के साथ:साथ उसके कल्चर को भी समझते हैं।

सवाल: भारत में विदेश व्यापार नीति कौन बनाता है?
जवाब: इसमें विदेश और कॉमर्स मंत्रालय शामिल होता है।

सवाल: कम्प्यूटर, डांस औऱ साहित्य में क्या चीज कॉमन है?
जवाब:अनुशासन, कम्प्यूटर सीखने के लिए अनुशासन चाहिए, डांस के लिए भी और साहित्य पढ़ने के लिए भी।

सवाल : देश का सबसे लम्बा बाँध (विश्व का भी) उड़ीसा का हीराकुंड बांध है। यह किस बदी पर है तथा इसकी लम्बाई कितनी है?
जवाब : महानदी पर, लम्बाई 4800 मीटर

सवाल : Quick Silver के उपनाम से किस धातु को जाना जाता है?
जवाब : पारे (Mercury) को

सवाल : भारतीय मानक समय (IST) किस स्थान के स्थानीय समय को दर्शाता है?
जवाब : इलाहाबाद(82.5° पूर्वी देशान्तर)

सवाल :भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है?
जवाब :एक्जिम बैंक

सवाल : चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए ?
जवाब: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है और इसके अलावा इससे पेट खराब हो सकता है।

सवाल: पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट बॉटल या पानी किसके लिए होती है?

जवाब: बॉटल

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago