Categories: विशेष

IAS Interview सवाल: किन देशों में आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?

आज देश के कुछ सबसे मुश्किल और कठिन परीक्षाओं में शामिल हो चुकी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा देश के लाखों कैंडीडेट्स का सपना है| यह परीक्षा हर उस कैंडिडेट को क्वालीफाई करनी होती है जो आईएएस और आईपीएस बनकर देश की सेवा करने का सपना देखता है| इस परीक्षा की बात करें तो कुल 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिए हर साल देश के लाखों कैंडीडेट्स कई सालों तक तैयारियां करने के बाद इसमें शामिल होते हैं|

इस परीक्षा के पहले दो चरण कैंडिडेट को लिखित तौर पर देने होते हैं जिसके बाद कैंडिडेट को तीसरे और अंतिम इंटरव्यू के राउंड के लिए चयनित किया जाता है| हमें अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो इसी इंटरव्यू के राउंड को देखते हुए तैयार किए गए हैं और इनसे आपकी तैयारियों में आपकी काफी मदद भी हो सकती है…

सवाल: मूल भारतीय संविधान में रजवाड़ों को लेकर क्या प्रावधान था।

जवाब: रजवाड़ों को प्रिवी पर्स की सुविधा दी गई थी।

सवाल: कोरोना और कोविड:19 में क्या समानताएं हैं?

जवाब: कोरोना वायरस का एक समूह है जबकि कोविड-19 कोरोना का 7वां वैरिएंट है।

सवाल: मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा?

जवाब: जीरो, क्योंकि मोबाइल कीपैड के अंको में जीरो भी होता है और जीरो से गुणा करने पर कोई भी संख्या जीरो हो जाती है|

सवाल: कौन सी चीज है जो गर्म करें से जम जाती है?

जवाब: अंडा वह वस्तु है, जो गर्म करें से जम जाती है|

सवाल : चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है?

जवाब : चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी होती है|

सवाल : दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन कहां होता है?

जवाब : दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन भारत में होता है|

सवाल : भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?

जवाब : भारत की पहली महिला शासिका रजिया सुलतान थी|

सवाल: कोई बिल वित्त बिल है या साधारण बिल, यह निर्णय कौन करता है?

जवाब: कोई बिल वित्त बिल है या साधारण बिल, इसका निर्णय लोकसभा स्पीकर करता है|

सवाल: भारत में उर्दू कैसे आई?

जवाब: 12वीं शताब्दी में दिल्ली के आस-पास बाहर से लोग इस तरह की भाषा का प्रयोग किया जाता था लेकिन तब इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है। लेकिन 19वीं सदी में पहली बार इस भाषा को उर्दू नाम दिया गया था।’

सवाल : सौर ऊर्जा से चलने वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट कौन है?

जवाब : कोचीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट विश्व का पहला ऐसा एयरपोर्ट है जो सौर ऊर्जा से चलता है|

सवाल : सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को क्या कहते हैं?

जवाब : सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को ब्राउनिंग मूवमेंट कहते हैं।

सवाल: किन देशों में आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?

जवाब: उत्तर कोरिया और क्यूबा में में आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago