देश सेवा करने का जुनून लेकर देश के लाखों कैंडीडेट्स हर साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा का हिस्सा बनते हैं और इस परीक्षा को क्वालीफाई कर कैंडिडेट्स अपने आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को पूरा करते है| बात करें अगर इस परीक्षा की तो आज यूपीएससी की इस परीक्षा को इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी बड़ी परीक्षाओं से भी कठिन माना जाता है जिसे पास करने के लिए कई सालों तक तैयारियां लगती हैं|
यूपीएससी की यह परीक्षा इसलिए भी काफी अधिक कठिन हो जाती है क्योंकि कैंडिडेट को इसे क्वालीफाई करने के लिए कुल तीन चरणों से गुजरना पड़ता है| जिनमें पहले के दो लिखित और तीसरा और अंतिम चरण इंटरव्यू का होता है| ऐसे में इस आज की अपनी पोस्ट के जरिए हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड के हिसाब से तैयार किये गये सवाल बताने जा रहे है…
सवाल : सबसे सस्ता इंटरनेट किस देश में हैं?
जवाब : दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है. (सबसे महंगा डेटा दक्षिण अटलांटिक महासागर में बसे अफ्रीकी देश सेंट हेलेना में है. भारत में 1 जीबी डेटा के लिए औसतन 7 रुपए चुकाने पड़ते हैं, जबकि सेंट हेलेना में यह खर्च 3832 रुपए है).
सवाल : सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब : वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत इस समय दुनिया के सबसे कम है.
सवाल : विश्व में किसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ?
जवाब : सिरिमावो भंडारनायके ( श्रीलंका).
सवाल : विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन हैं?
जवाब : टोक्यो.
सवाल : किसने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की है बताइये ?
जवाब: ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी।
सवाल : “दालचीनी” पौधे के कौन से भाग से मिलता है?
जवाब: छाल से मिलता है।
सवाल :‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
जवाब: ‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन सन 1868 में किया गया।
सवाल : नील नदी के किनारे किस सभ्यता का विकास हुआ था?
जवाब: नील नदी के किनारे मिश्र सभ्यता का विकास हुआ था।
सवाल : सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या को कौन बदल सकता है?
जवाब : संसद को कानून बनाने का अधिकार है। संसद कानून द्वारा जजों की संख्या को बदला जा सकता है।
सवाल- स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग क्या है?
जवाब- स्पॉट फिक्सिंग मैच के कुछ क्षेत्रों में होता जैसे कि बॉलिंग और बैटिंग जबकि मैच फिक्सिंग मैच को शुरू होने से पहले ही कर लिया जाता है।
सवाल- अगर आपका भाई कोई गलत काम करे तो आप उसके खिलाफ क्या एक्शन लेंगे?
जवाब- मैं कानून के तहत कार्रवाई करूंगा अगर मेरा भाई गलत है तो मैं उसके खिलाफ FIR दर्ज करूंगा और अगर जरूरी हुआ तो मैं उसे जेल भी भेज सकता हूं।
सवाल- बिहार में लॉ आर्डर की स्थिति कैसी है?
जवाब- बिहार में पहले से कानून की स्थिति सुधरी है लेकिन अभी भी उसमें सुधार की जरूरत है।
सवाल- उत्तरांचल और उत्तराखंड क्या है?
जवाब- जब नया राज्य बना था तब उसका नाम उत्तरांचल था बाद में 2007 में इसे बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था।
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…