Categories: विशेष

IAS interview सवाल : पृथ्वी पर अगर हवा न हो तो क्या होगा ?

हर साल आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनने का सपना लेकर देश के लाखों कैंडिडेट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) परीक्षा का हिस्सा बनते हैं| कैंडीडेट्स इस परीक्षा को पास करने के लिए न केवल जमकर तैयारियां करते हैं बल्कि इसके लिए कई कैंडिडेट्स घरों से दूर रहकर भी तैयारी करते है जिसके बाद कहीं जाकर उनका सिलेक्शन हो पाता है|

इस परीक्षा के कुल 3 चरण होते हैं जिनमें पहले के दो चरण लिखित माध्यम से लिए जाते हैं और इसके बाद परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण इंटरव्यू के रूप में लिया जाता है| कैंडीडेट्स से इस आखरी इंटरव्यू के राउंड में जनरल नॉलेज और लॉजिकल रीजनिंग के सवाल किए जाते हैं| इन सवालों के जवाब वैसे तो बहुत आसान होते हैं लेकिन हर किसी के लिए उन जवानों को सोच पाना इतना आसान नहीं होता|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जो आपकी तैयारियों में यकीनन आपकी मदद कर सकते हैं…

सवाल :विधवा पुनर्विवाह किसके शासनकाल मे शुभारम्भ हुआ ?
जवाब : ईश्वर चंद विद्यासागर

सवाल : कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ कहलाता है?
जबाब : पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।

सवाल : किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी?
जवाब : लॉर्ड डलहौजी ने।

सवाल : भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई ‘डीजल लोकोमोटिव वर्क्स’ भारत में कहाँ स्थित है?
जवाब : वाराणसी

सवाल : 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाब : तात्यां टोपे

सवाल : गांधीजी द्वारा 1940 में शुरू किया गया व्यक्तिगत सत्याग्रह का उद्देश्य था?
जवाब : ब्रिटिश सरकार के दावे को खोखला साबित करना कि भारत की जनता द्वितीय विश्व युद्ध में सरकारके साथ है।

सवाल : देश का सबसे लम्बा बाँध (विश्व का भी) उड़ीसा का हीराकुंड बांध है। यह किस बदी पर है तथा इसकी लम्बाई कितनी है?
जवाब : महानदी पर, लम्बाई 4800 मीटर

सवाल : Quick Silver के उपनाम से किस धातु को जाना जाता है?
जवाब : पारे (Mercury) को

सवाल : भारतीय मानक समय (IST) किस स्थान के स्थानीय समय को दर्शाता है?
जवाब : इलाहाबाद(82.5° पूर्वी देशान्तर)

सवाल : ऐसा कौन–सा देश है जो भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है ?
जवाब : बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है, जो 4096 किलोमीटर है।

सवाल : ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम नहीं चढ़ सकते है ?
जवाब : केले का पेड़।

सवाल : पूरी दुनिया में कौन सा ऐसा देश है जहां पर खेती नहीं होती है ?
जवाब : पूरी दुनिया में में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है।

सवाल : भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा है ?
जवाब :कन्याकुमारी भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा है

सवाल : भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब : भारत में सबसे पहले सूर्य अरुणाचल प्रदेश में निकलता है

सवाल : इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
जवाब :मधुमेह बीमारी के उपचार में इंसुलिन का प्रयोग होता है

सवाल : पृथ्वी पर अगर हवा न हो तो क्या होगा ?

जवाब : हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन पाया जाता है जिसमे नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं और अगर यह न हो तो पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्यों का जीवित रहना भी नामुमकिन होगा।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago