Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है?

आज देश की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) की परीक्षा की गिनती भी की जाती है” इस परीक्षा की कहें तो हर साल इस परीक्षा में देश के लाखों युवा अपनी काबिलियत आजमाने के लिए शामिल होते हैं” पर इनमे सिर्फ कुछ ही युवा ऐसे होते हैं जो अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं और अपना देश सेवा का सपना पूरा कर पाते हैं”

इसलिए भी यह परीक्षा काफी अधिक कठिन हो जाती है क्योंकि इस परीक्षा एक दो नहीं बल्कि कुल 3 चरणों में कन्डक्ट कराया जाता है” इनमें परीक्षा के पहले के दो चरण प्री और मेंस होते हैं जो लिखित तौर पर लिए जाते है और इनके बाद तीसरे और अंतिम चरण के लिए कैंडिडेट को चुना जाता है”

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी तीसरे चरण के नजरिए से तैयार किए गए कुछ सवाल बताने जा रहे हैं जो यकीनन आप की परीक्षा में काफी मदद करने वाले हैं…

सवाल : मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौनसी एक अवस्था सबसे सुसंगत है ?

जवाब : मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए बर्फ घटकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति सबसे सुसंगत है|

सवाल : हमारी आकाशगंगा के केन्द्र में स्थित अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण का वह क्षेत्र , जो अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक पदार्थ को अपनी ओर खींच लेता है , क्या कहलाता है ?

जवाब : कृष्ण विवर ( ब्लैक होल ), आकाशगंगा के केन्द्र में स्थित अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण का वह क्षेत्र होता है जो अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक पदार्थ को अपनी ओर खींच लेता है|

सवाल : 1851 में किस फ्रांसीसी भौतिकविद् ने पृथ्वी के घूर्णन की वास्तविक तस्वीर को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया गया था?

जवाब : 1851 में जीन बर्नार्ड लियोन फोकॉल्ट नाम के फ्रांसीसी भौतिकविद् ने पृथ्वी के घूर्णन की वास्तविक तस्वीर को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया था|

सवाल : पैसे दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है ?

जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

सवाल : अण्डा मृदु जल में डूब जाता है , किन्तु नमक के सान्द्र घोल में क्यों तैरता रहता है?

जवाब : क्योंकि नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है|

सवाल. किस देश में सोने का ATM मौजूद है?

जवाब: दुबई में सोने का ATM मौजूद है|

सवाल :- कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?

जवाब :- पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।

सवाल : शिकार , परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डाल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?

जवाब : शिकार , परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डाल्फिन प्रतिध्वनि निर्धारण का प्रयोग करते हैं|

सवाल : प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?

जवाब : 1951 में प्रथम पंचवर्षीय योजना प्रारंभ हुई|

सवाल : किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?

जवाब : 1907 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी|

सवाल : कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है?

जवाब : “पसीना” जो कि धूप में नही सूखता है।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago