Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : 11 में कब 2 जोड़ेंगे ताके उत्तर 1 आए ?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा देश की एक ऐसी परीक्षा है जिसमे हर साल देश के लाखों कैंडिडेट्स का हिस्सा बनकर अपने आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं| और ना केवल सालों तक कैंडिडेट्स इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत और तैयारी करते हैं बल्कि इसके लिए दिन रात एक कर के कैंडिडेट्स पूरी जी जान से पढ़ाई करते हैं|

पर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की यह आईएएस और आईपीएस की कुल 3 चरणों में होने वाली परीक्षा काफी मुश्किल होती है और इसी कारण इसके लिए कैंडिडेट्स को काफी अधिक तैयारियां करनी होती हैं| कैंडिडेट को पहले के दो लिखित चरण देने के बाद इंटरव्यू के राउंड के लिए चुना जाता है जिसमें कैंडिडेट से एकेडमिक्स के अतिरिक्त जनरल नॉलेज और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल किए जाते हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड के अनुसार तैयार किये गये सवाल बताने जा रहे हैं…

सवाल : उस चीज का नाम बताइए जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब: तारीख

सवाल : आपके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं?
जवाब: इसका जवाब उम्मीदवार अपनी पंसद के हिसाब से दे सकता है. ध्यान रहे कि उस अभिनेता की मूवी के बारे में भी सवाल किया जा सकता है, इसीलिए जवाब में कुछ भी न बोल दें.

सवाल : कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब: अंडा

सवाल : मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब: मादा मोर अंडे देती है, न कि नर मोर..

सवाल : इंसान के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: भौंहे

सवाल : पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम का पूरा नाम क्या है?
जवाब: डॉ अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम

सवाल : तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर इसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार नहीं आना चाहिए?
उत्तर: यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.

सवाल : यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होते है.

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.

सवाल : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आवासीय क्षेत्रों में अधिकतम ध्वनि सीमा कितनी हो सकती है?
जवाब: 55 डेसीबल

सवाल : मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब: लैक्टिक अम्ल.

सवाल- DSLR का पूरा नाम क्या है?
जवाब- DSLR का पूरा नाम Digital Single Lens Reflex होती है.

सवाल- .CDMA पूरा नाम क्या है?
जवाब- CDMA का पूरा नाम है Code Division Multiple Access.

सवाल- MTS का पूरा नाम क्या है?
जवाब- Mobile Telephone Service.

सवाल – पाइका किस राज्य का लोक नृत्य है ?
जवाब- पाइका झारखंड का एक पारंमपरिक लोकनृत्य है. इसमें पुरूष सैनिक वेशभूषा धारण करके पूरे जोश और ऊल्लास के साथ नृत्य करते है.

सवाल – भारत में हीरे की खान कहां है?
जवाब- भारतीय खान ब्यूरो के मुताबिक, देश में हीरे के भंडार सिर्फ मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ही हैं..

सवाल – ऑल इंडिया रेडियो का नाम परिवर्तित कर आकाशवाणी किस वर्ष किया गया?
जवाब- 1957.

सवाल : 11 में कब 2 जोड़ेंगे ताके उत्तर 1 आए ?
जवाब : जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago