Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : कौन सी ऐसी चीज है जो बिना सीढ़ी के चढ़ती उतरती है?

बीते लगभग 10 से 15 सालों में देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं के अलावा एक अन्य परीक्षा नें भी युवाओं के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल की है और यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट अपने आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को पूरा कर पाता है| इसीलिए इस परीक्षा में देश के लाखों की संख्या में युवा हर साल शामिल होते हैं और इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत भी करते है|

इस परीक्षा की बात करें तो इसमें कुल तीन चरण होते है जिनमे पहले के दो चरण लिखित होते है और उसके बाद का जो अंतिम चरण बचता है वह इंटरव्यू होता है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए कुछ ऐसे ही IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों की एक सूची तैयार की है जो के आपके लिए काफी मददगार रहने वाली है …

सवाल : वह कौन सा नगर है जिसे ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था?
जवाब: जौनपुर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था।

सवाल : वह क्या चीज़ है, जो साल में सिर्फ एक ही बार आता है, और सप्ताह में दो बार?
जवाब: “E” यह वर्ड साल को इंग्लिश में Year कहते है, और सप्ताह को Week अब देखिये: Year में “E” वर्ड 1 बार आता है, और Week में 2 बार आता है|

सवाल: किस जानवर की हार्ट बीट दो मिल दूर से सुनी जा सकती है?
जवाब: ब्लू ह्वेल

सवाल: किस देश में गिलहरियों के निकलने के लिए ब्रिज बनाया गया?
जवाब: नीदरलैंड

सवाल : सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
जवाब : विटामिन एका .

सवाल : हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
जवाब : 76 वर्ष .

सवाल : किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
जवाब : पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से .

सवाल : हवाओं का मौसमी रिवर्स आमतौर पर किसकी विशेषता है ?
जवाब : मानसून जलवायु

सवाल : गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी का नाम एक विज्ञप्ति जारी किया, जो नाबार्ड से 695 करोड़ रुपये के ऋण वित्तपोषण के संबंध में पहले जारी की गई है।
जवाब : मणप्पुरम वित्त

सवाल : अमेज़न इंडिया ने छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से धन जुटाने में मदद करने के लिए एक नया विक्रेता-वित्तपोषण कार्यक्रम शुरू किया। इसे नाम दिया गया था
जवाब :अमेज़न विंग्स

सवाल : लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की
जवाब : हैदराबाद के निजाम ने

सवाल : भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है
जवाब :गोंड

सवाल : गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं
आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

सवाल : विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है
नेपाल

सवाल : परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किस यूरेनियम समस्थानिक का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है
जवाब : U-235

सवाल: आप गाड़ी चलाते हैं, ये बताइए पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: मुझे इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है लेकिन उसे शिलातेल या स्वर्ण ध्रुव कहते हैं।

 

सवाल : कौन सी ऐसी चीज है जो बिना सीढ़ी के चढ़ती उतरती है?
जवाब : नशा

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago