Categories: विशेष

IAS इंटरव्यू सवाल : किस जानवर के पास 3 आंखें होती है और यह कहाँ पाया जाता है?

आज यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है जिसे हर साल इस परीक्षा में लाखों की संख्या में युवा शामिल होते हैं| पर बेहद ही कम ऐसा युवा होते हैं जिनके सपने सच होते हैं और उनका इसमें सिलेक्शन हो पाता है|बता दे आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) की यह परीक्षा कुल 3 चरणों में संपन्न होती है जिसमे पहले के दो लिखित चरण देने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के राउंड के लिए सेलेक्ट किया जाता है|

इस इंटरव्यू के राउंड में में कैंडिडेट से एकेडमिक्स के अलावा जनरल नॉलेज और रिजनिंग से जुड़े सवाल किए जाते हैं| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी तीसरे चरण में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और जवाब बताने जा रहे है तो आइये डालते है इनपर के नजर…

सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जो मरने के बाद भी बढ़ता रहता है?
जवाब: बाल और अंगुलियों के नाखून

सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब: बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है, ताकि दिल को जगह मिल सके.

सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं?
जवाब: एगलेट्स (Aglets)

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
जवाब: हिप्पो (Hippos)

सवाल: ऐसा कौन-सा खाना है, जिसे बहुत आसानी से पचाया जा सकता है?
जवाब: शहद (दरअसल, उसे पहले ही मधुमक्खी की पाचन क्रिया का हिस्सा बनी चुकी होती है)

सवाल: ‘भारत गांधी के बाद’ किस की किताब है?
जवाब: रामचंद्र गुहा

सवाल: राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है?
जवाब: 6 साल

सवाल: सबसे पहले किताब छापने वाला देश कौन-सा था?
जवाब: चीन

सवाल: सौ के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब: 17

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक जल किस देश के पास में है?
जवाब: ब्राजील

सवाल: ऐसा कौन-सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब: मधुमक्खी

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विजरलैंड

सवाल: भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
जवाब: उत्तर प्रदेश

सवाल: किस मच्छर के काटने से डेंगू का बुखार आता है?
जवाब: एंडीज

सवाल: कौन-सी मछली एक आंख खोलकर सोती है?
जवाब: डॉल्फ़िन

सवाल: किस जानवर को पसीना नहीं आता?
जवाब: सुअर

सवाल: किस देश की महारानी उस जगह पाए जाने वाले सभी हंसों की मालिक है?
जवाब: इंग्लैंड (क्वीन एलिजाबेथ II)

सवाल : दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?
जवाब- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.

सवाल- इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?
जवाब- पाउडर.

सवाल- खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?
जवाब- अंडा.

सवाल- उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं?
जवाब- इस देश का नाम सीलैंड है, जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है. जबकि इस देश की कुल आबादी 27 लोगों की है.

सवाल : किस जानवर के पास 3 आंखें होती है और यह कहाँ पाया जाता है?
जवाब: न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला तुआटरा वह जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago