Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?

यूपीएससी की परीक्षा 3 स्टेज में कंप्लीट होती है जिसमें से पहले स्टेज में प्री एग्जाम होता है और इसके बाद मेंस का पेपर होता है और वही 2 रिटन एग्जाम पास कर उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं और यह चरण सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जरूरी सवाल लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल- विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है..

सवाल- भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी?
जवाब- इंदिरा गाँधी.

सवाल- भूकंप की तीव्रता मापने वाली यंत्र को क्या कहते हैं ?
जवाब- रिक्टर पैमाना (Richter magnitude scale) भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है.

सवाल- संविधान के किस संशोधन से मताधिकार आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई थी ?
जवाब- 61वां संशोधन.

सवाल- किस संत ने अपने संदेशों के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?
जवाब- रामानंद.

सवाल- भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
जवाब- बिहार और उत्तर प्रदेश.

सवाल : यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होते है.

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.

सवाल : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आवासीय क्षेत्रों में अधिकतम ध्वनि सीमा कितनी हो सकती है?
जवाब: 55 डेसीबल

सवाल : मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब: लैक्टिक अम्ल.

सवाल – चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब- 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था। इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदें भी लेकर गए थे.

सवाल – घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम क्या है?
जवाब- घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम पटेला है.

सवाल – ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है)

सवाल- टीपू सुल्तान किस युद्ध में शहीद हुए थे?
जवाब- यह एक ट्रिकी सवाल है इसका जवाब है- टीपू सुलतान अपने आखिरी युद्ध में शहीद हुए थे.

सवाल- भारत का राष्ट्रीय पेय क्या है?
जवाब- 17 अप्रैल 2013 को चाय भारत का राष्ट्रीय पेय घोषित किया गया.

सवाल- सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
जवाब- सूर्य को.

सवाल : भारत का इंग्लिश नाम ‘इंडिया’ कैसे पड़ा?
जवाब: भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ इं‍डस नदी से बना है, जिसके आसपास की घाटी में आरंभिक सभ्‍यताएं निवास करती थीं. आर्य पूजकों में इस इंडस नदी को सिंधु नाम दिया था.

सवाल : पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम का पूरा नाम क्या है?
जवाब: डॉ अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम

सवाल : तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर इसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार नहीं आना चाहिए?
उत्तर: यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.

सवाल : केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब : 22+2/2

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago