यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे से इसका इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनकाजिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर
सवाल : संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वणॅ उत्खनन की खान ‘ होमस्टेक ‘ किस राज्य में स्थित है ?
जवाब :दक्षिण डकोटा में
सवाल : एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है ?
जवाब :एकांकागुआ
सवाल : विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है ?
जवाब :उतखन्न
सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव: पुलित्जर. (इसकी स्थापना हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी तथा सम्प्रति इसका काम कोलम्बिया विश्वविद्यालय देखता है)
सवाल : समुद्र का पानी नमकीन क्यों होता है?
जवाब : समुद्र में अनेक नदियां आकर गिरती हैं, जिसमें लवण का अंश होता है. चूंकि समुद्र में नदियों से नमक का अंश हमेशा जमा होते रहता है, इसलिए समुद्र का जल नमकीन होता है.
सवाल- भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे?
जवाब- टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू ने संभाली थी.
सवाल- भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब- अरुणाचल प्रदेश.
सवाल : गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी का नाम एक विज्ञप्ति जारी किया, जो नाबार्ड से 695 करोड़ रुपये के ऋण वित्तपोषण के संबंध में पहले जारी की गई है।
जवाब : मणप्पुरम वित्त
सवाल : अमेज़न इंडिया ने छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से धन जुटाने में मदद करने के लिए एक नया विक्रेता-वित्तपोषण कार्यक्रम शुरू किया। इसे नाम दिया गया था
जवाब :अमेज़न विंग्स
सवाल : लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की
जवाब : हैदराबाद के निजाम ने
सवाल : विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में है?
जवाब : दक्षिण अफ्रीका के वेनेजुएला में विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात है|
सवाल : 5. 1 रु. में 40 चिड़िया, 3 रु. का 1 कबूतर और 5 रु. का 1 मुर्गा बताओ 100 रु. में सौ पक्षी कैसे आएंगे?
जवाब : 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी (80+1+19= 100) आ जाएंगे
सवाल : किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी थी?
जवाब : मुगल बादशाह जहाँगीर ने सन 1613 ईस्वी में अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी थी।
सवाल : विश्व का पहला इंटरनेट पर जनगणना करने वाला देश कौन सा हैं?
जवाब : सिंगापुर के लोगों को इंटरनेट, टेलीफोन या आमने-सामने साक्षात्कार के माध्यम से अपनी जनगणना रिटर्न जमा करने का विकल्प दिया जाता है।
पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम क्या है ?
जवाब :मकटान तट
सवाल: कौन जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाब: बिच्छू अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है.
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…