Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : कोई भी इंसान आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) की सिविल सेवा परीक्षा पास हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और वही IAS और IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होते है जिसमे से बहुत कम ही ऐसे कैंडिडेट होते है जिन्हें इस परीक्षा में सफलता हांसिल होती है और वही तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का अंतिम चरण काफी कठिन होता है जिसमे लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट की तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर को परखने के लिए बेहद ही पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देना काफी मुश्किल होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : किस देश के सात नाम हैं?
जवाब : भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द हालांकि ये भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक नाम हैं  आधिकारिक नाम नहीं हैं।

सवाल : केले के फल में बीज नही होता है,तो उसका पेड़ कैसे उग जाता है?
जवाब : केले के बीज केले के पौधे के नीचे होते हैं। एक केले के पौधे में 3 से 5 बीज निकलते हैं।

सवाल : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
जवाब : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को इंग्लिश में Bicycle air pump कहते हैं।

सवाल : पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब : मृत सागर या डेड सी।

सवाल : दुनिया के ऐसे आविष्कारकों की सूची बताइए जिनकी डेथ उन्हीं के आविष्कार से हुई थी
जवाब : सिल्वेस्टर एच. रोपर , फ्रांज रेइकलट ,केरल सोसेक ,होरेस लॉसन हनीली ,मैरी क्यूरी ,हेनरी स्मोलींस्की ,सबिन अर्नोल्ड वॉन सोचॉकी

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल :एक मां से दो लड़के एक ही समय पैदा हुए, फिर भी वो जुड़वा नहीं क्यों?
जवाब : मां को एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए।

सवाल :वो कौन सी चीज है, जो है आपकी पर उसका इस्तेमाल हमेशा दूसरे करते हैं ?
जवाब : आपका नाम

सवाल :एक अध्ययन के मुताबिक लोग किस महीने में सबसे कम सोते हैं ?
जवाब : फरवरी

सवाल : जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाता है , तो तलाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती है ?
जवाब : अनुप्रस्थ

सवाल : ऋग्वेद में किस अपराध का सबसे अधिक उल्लेख किया गया है ?
जवाब : पशुओं की चोरी

सवाल : किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी ?
जवाब : जलियाँवाला बाग हत्याकांड

सवाल : एक फ्यूज की तार को इन लक्षणों के कारण पहचाना जाता है ?
जवाब : उच्च प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक

सवाल : कोई भी इंसान आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब : क्योंकि वह इंसान रात में सोता है।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago