Categories: विशेष

IAS interview सवाल : वह क्या है जिसे एक गरीब फेंक देता है पर अमीर जेब में रख लेता है ?

लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में युवा शामिल होते हैं| वही 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा में लिखित के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड भी होता है जो कि इस परीक्षा का सबसे अंतिम और सबसे कठिन भाग माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है |

ऐसे में इस इंटरव्यू को क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को काफी समझदारी से हर सवाल का जवाब देना होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार के आइक्यू लेवल के साथ-साथ उसकी तर्कशक्ति और निर्णय लेने की शक्ति को भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जरूरी सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जोकि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल : अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?
जवाब : बदायूँनी’

सवाल : भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
जवाब : शंकराचार्य

सवाल : किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था?
जवाब : जौनपुर

सवाल : चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन-सा था?
जवाब : पुलकेशिन-2

सवाल : मुहम्मद गौरी ने 1192 ई. में हुए तराईन के द्वितीय युद्ध में किस शासक को पराजित किया?
जवाब : पृथ्वीराज चौहान

सवाल : भारतीयों के महान् रेशम मार्ग (Silk route) किसने आरम्भ कराया?
जवाब : कनिष्क

सवाल : ‘गुलरुखी’ के नाम से कौन जाना जाता था?
जवाब : सिकन्दर लोदी

सवाल : वह कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया?
जवाब : प्लासी का युद्ध

सवाल : शिवाजी ने अपने राज्य की आय का मुख्य साधन किसे बनाया?
जवाब : चौथ

सवाल : शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थीं ?
जवाब :मदर टेरेसा

सवाल : मिस वर्ल्ड से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थीं ?
जवाब :कुमारी रीता फारिया

सवाल : मिस यूनिवर्स जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
जवाब :सुष्मिता सेन

सवाल : माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही कौन थी ?
जवाब :कुमारी बछेंद्री पाल

सवाल : भारतीय सिनेमा की प्रथम अभिनेत्री कौन थी ?
जवाब :श्रीमती देविका रानी

सवाल : भारत का प्रथम जनगणना वर्ष कौन था ?
जवाब :1872

सवाल : प्रथम भारतीय उपग्रह कौन था ?
उतर: आर्यभट्ट

सवाल : भारत की सर्वप्रथम हवाई डाक सेवा कौन सी थी ?
जवाब : इलाहबाद से नैनी

सवाल : सतह क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी ताजे (मीठे) पानी की झील कौन सी है?
जवाब : द. सुपीरियर झील.

सवाल : “एपीसेन्टर” शब्द का उपयोग किसके वर्णन के लिए किया जाता है?
जवाब : भूकम्प

सवाल : हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है?
जवाब :खनिज

सवाल :पहला ‘उपग्रह’ सफल रूप से कब छोड़ा गया था?
जवाब :19 मार्च, 1973

सवाल :इनमें से किस “विकिरण” के कारण कैंसर पैदा होता है?
जवाब :अल्ट्रा-वॉयलट

सवाल : कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है?
जवाब :लगभग 24 घंटे

सवाल :डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ?
जवाब :मेघालय

सवाल : किसी सामान्य मानव नेत्र के लेंस की फोकस दूरी लगभग कितनी होती है?
जवाब :25 सेंटीमीटर

सवाल : भारतीय सेना के लिए एक एक्सोस्केलेटन सूट किसके द्वारा बनाया गया है?
जवाब : भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है.

सवाल : वह क्या है जिसे एक गरीब फेंक देता है पर अमीर जेब में रख लेता है ?

जवाब : रुमाल से साफ़ की गयी बहती नाक

 

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago