Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसको आप खा भी लेते है फिर भी वो पूरी ही रहती है ?

हमारे देश के युवाओं में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और वही IAS या IPS अधिकारी बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा में हर साल शामिल होते है जिसमे से कुछ ही उम्मीद्वार का सिलेक्शन हो पाता है |वही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करना अपने आप में ही एक बहुत ही गर्व की बात होती है |

वही तीन चरण में होने वाली UPSC की इस परीक्षा का सबसे अंतिम चरण यानि की इंटरव्यू राउंड काफी कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही ट्रिकी  सवाल पूछे जाते है जिससे उम्मीद्वार की IQ लेवल चेक करने के साथ ही उसके प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह के सवाल जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : लन्दन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना किसने की ?
जवाब : श्यामजी कृष्ण वर्मा

सवाल : कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ?
जवाब :लार्ड डफरिन

सवाल : विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ?
जवाब :अरब प्रायद्वीप

सवाल : पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
जवाब :सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला

सवाल : तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है ?
जवाब :निकोटिन

सवाल : राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने समय के लिए लागु रहता है ?
जवाब :6 मास

सवाल : देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है।
जवाब :कर्नाटक

सवाल : मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ?
जवाब :हीलियम

सवाल : मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौनसा अंग करता है ?
जवाब :तिल्ली (प्लीहा) Spleen

सवाल : गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
जवाब :कैरोटीन

सवाल : विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब :1 दिसंबर

सवाल : भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था ?
जवाब :मैडम भीखाजी कामा

सवाल : कार की बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
जवाब :सल्फ्युरिक अम्ल

सवाल : मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति किस वर्ष लागु हुई ?
जवाब :सन 1971 में

सवाल : ‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ?
जवाब :गोपालकृष्ण गोखले

सवाल : खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
जवाब :मौलाना मोहम्मद अली

सवाल : किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी ? जवाब :जलियाँवाला बाग हत्याकांड

सवाल : विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है ?
जवाब :टोक्यो

सवाल : ‘समुद्री जल’ से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ? जवाब :आसवन

‘तुलबुल’ परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
जवाब :झेलम

सवाल : लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है ?
जवाब :1/10

सवाल : भारत में कौनसी जलवायु पाई जाती है ?
जवाब :उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु

सवाल : किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
जवाब :काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है

सवाल : लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
जवाब :लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण लाल मिट्टी का रंग लाल  होता है

सवाल : भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
जवाब : झूम खेती

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसको आप खा भी लेते है फिर भी वो पूरी ही रहती है ?

जवाब : पूरी

 

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago