Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : मई में पैदा हुए दो जुड़वा बच्चों का जन्मदिन जून में है.. पर ऐसा क्यों ?

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का सबसे अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से जनरल नॉलेज के साथ-साथ तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखने वाले सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है और आज के अपने पोस्ट में हम आपके लिए कुछ इसी तरह के जरूरी सवाल लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल : 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ?
जवाब : ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से

सवाल : किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
जवाब : पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से .

सवाल : तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्या कारण है?
जवाब : तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण .

सवाल : सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है?
जवाब : उत्तर बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

.सवाल : ऊँचे स्थानों पर पानी 100°C से कम ताप पर क्यों उबलता है?
जवाब : उत्तर क्योंकि वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम होता है।

सवाल : केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में किस द्वीप को द्वीप संरक्षण क्षेत्र (IPZ) 2019 के रूप में अधिसूचित किया था?
जवाब : अंडमान और निकोबार द्वीप

सवाल : ETPrime ‘ग्लोबल इंडियन वूमन ऑफ द ईयर’ किसने जीती है?
जवाब : इंद्र नूयी

सवाल : भारतीय सेना के कितने सदस्यों ने द्वितीय विश्व युद्ध के अमेरिकी वायु सेना के विमान की खोज की?
जवाब :12

सवाल : भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) कब लागू किया गया था?
जवाब : भारतीय साक्ष्य अधिनियम वर्ष 1872 में सितंबर के पहले दिन लागू हुआ था.

सवाल : विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day ) कब मनाया जाता है?
जवाब : हमारे जीवन में दूध और डेयरी उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.

सवाल : काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था
जवाब :ऐनी बेसेन्ट ने

सवाल: मल्टी लैंग्वेज के क्या फायदे हैं?
जवाब: भाषा और कल्चर का गहरा संबंध हैं जब हम अपनी भाषा को छोड़कर किसी दूसरे की भाषा को सीखते हैं तो हम भाषा के साथ:साथ उसके कल्चर को भी समझते हैं।

सवाल : संस्था क्या होती है?
जवाब : जहां एक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई विचारधारा के लोग एक साथ आकर काम करते हैं और उस लक्ष्य को पूरा करते हैं उसे ही संस्था कहते हैं। यहां नए आइडिया के साथ-साथ नई चीजें सीखने को मिलती है।

सवाल : 1 ट्रिलियन इकॉनामी में कितने रुपए आएंगे?
जवाब- : आज के कैंरेसी के हिसाब से 74 लाख करोड़ रुपए के आस-पास है।

सवाल : यदि एसीटोन को अल्कोहल के साथ मिला दिया जाए तो एसीटोन एवं अल्कोहल केस मिश्रण को किस प्रकार से अलग कर सकते हैं?
जवाब : प्रभाजी आसवन द्वारा

सवाल : किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
जवाब : एजोला

सवाल : मिर्गी नामक रोग की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त की जाती है?
जवाब : परमेलिया

सवाल : पानी के किसी द्रव्यमान को 0 ° C से 10 ° C तक गरम करने से इसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ता है ?
जवाब : पहले घटने के बाद वृद्धि होने लगती है

सवाल : किसी गैस को द्रव में बदलने के लिए सबसे सफल विधि किस स्थिति में होती है ?
जवाब : कम तापमान और उच्च दाब

सवाल : मई में पैदा हुए दो जुड़वा बच्चों का जन्मदिन जून में है.. पर ऐसा क्यों ?

जवाब : क्योंकि मई एक शहर का नाम भी है

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago