Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : कौन सा जानवर सारे काम हाथों से नहीं नाक से करता है?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा की गिनती आज देश की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है और एक-दो नहीं बल्कि कुल 3 चरणों में होने वाली ये  परीक्षा काफी अधिक कठिन इसलिए हो जाती है क्योंकि इसमें पहले के दो चरण प्री और मेंस तो लिखित तौर पर होते हैं लेकिन इसके बाद जो तीसरा चरण होता है वह इंटरव्यू का होता है जिसमें कैंडिडेट से एकेडमिक से हटकर रिजनिंग और जीकै से जुड़े पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं|

सवाल – किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में पहला स्थान है?
जवाब- भारत अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक, लौह अयस्क का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और दुनिया में बॉक्साइट का पांचवा सबसे बड़ा उत्पादक है.

सवाल – भारत में हीरे की खान कहां है?
जवाब- भारतीय खान ब्यूरो के मुताबिक, देश में हीरे के भंडार सिर्फ मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ही हैं.

सवाल – पंकज आडवाणी कौनसे खेल से सम्बन्धित हैं ?
जवाब- बिलियर्ड. (पंकज ने 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.)

सवाल – भारत ने ओलिंपिक खेलों में सर्वप्रथम भाग किस वर्ष लिया था?
जवाब- 1928 में.

सवाल : दुनिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक कौन है?
जवाब : दुनिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क का उत्पादक ब्राजीलियन माइनिंग कोर्पोरेशन वेल है.

सवाल : दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब : भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है.

सवाल : SD कार्ड का पूरा नाम क्या है?
जवाब : SD कार्ड का पूरा नाम Secure Digital Card है. इसमें आप डाटा स्टोर कर सकते हैं, Read कर सकते हैं, Write कर सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं.

सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल है!

सवाल: अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे? जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं।
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

सवाल : किस देश के साथ, भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक समझौते को मंजूरी देता है?
जवाब : डेनमार्क के साथ, भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक समझौते को मंजूरी देता है|

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब : घायल होने पर एक भालू इंसानों की तरह रोता है|

सवाल : हिटनी हयूस्टन किस क्षेत्र से सम्बंध थे?
जवाब : पॉप गायिकी से

सवाल : बैक्टीरिया की खोज किसने की थी?
जवाब :पराश्रव्य (अल्ट्रासोनिक तिरंगे)

सवाल : कैटिनिज्म, मानसिक दुर्बलता तथा हाइपोथाइरोडडिज्म किसकी कमी से होने वाले लक्षण है?
जवाब :आयोडीन

सवाल : सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है?
जवाब : उत्तर बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

.सवाल : ऊँचे स्थानों पर पानी 100°C से कम ताप पर क्यों उबलता है?
जवाब : उत्तर क्योंकि वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम होता है।

सवाल: भारत में मुख्य निर्वाचय अधिकारी बनने वाली प्रथम महिला थी?
जवाब: वी एस रमादेवी.

सवाल :  कौन सा जानवर सारे काम हाथों से नहीं नाक से करता है?
जवाब :  ऐसा एक ही जानवार है जो अपने सारे काम अपनी नाक से करता है वो है हाथी।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago