आईएएस या आईपीएस की परीक्षा  हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही  जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल : भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ?
जवाब : राष्ट्रीय विकास परिषद्

सवाल : भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ?
जवाब : सिक्किम

सवाल : नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
जवाब : सिक्किम

सवाल : 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ?
जवाब : मौलाना अबुलकलाम आजाद

सवाल : महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ?
जवाब : कनिष्क

सवाल : भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैं ?
जवाब : श्रीधरन

सवाल : भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ?
जे.बी.कृपलानी

सवाल : कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?
जवाब : 1916

सवाल : पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ?
जवाब : मराठों और अहमदशाह अब्दाली

सवाल : RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ?
जवाब : 3 मास

सवाल : सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
जवाब : NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक

सवाल : विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
जवाब : जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)

सवाल : चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ?
जवाब : असहयोग आन्दोलन

सवाल : राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं ?
जवाब : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से

सवाल : कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। ये खाए बौरात हैं वे पाए बौराय॥ दोहे में कनक शब्द एक अर्थ सोना है, इसका दूसरा अर्थ क्या हैं?
जवाब : धतूरा

सवाल : खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
जवाब : एल्युमिनियम

सवाल : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : भारत की कौन – सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी ?
जवाब : द्वितीय पंचवर्षीय योजना में

सवाल : किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई है ?
जवाब : अनु . 16

सवाल : किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों का पृथक्करण किया जाता है ?
जवाब : क्रिस्टलन विधि द्वारा

सवाल : किस दिन World Alzheimer ‘ s Day मनाया जाता है ?
जवाब : 21 सितंबर

सवाल : हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
जवाब : ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड

सवाल : किस जिले को रेड डायमंड के नाम से जाना जाता है ?
जवाब : धौलपुर

सवाल : भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 17 का संबंध है
जवाब : अस्पृश्यता उन्मूलन से

सवाल : रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा ?
जवाब : बांग्ला देश

सवाल : हीटर के तार किस चीज के बने होते है ?
जवाब : नाइक्रोम

सवाल : लोहे पर जंग लगने से उसका भार बढ़ता है या घटता है ?
जवाब : बढ़ता है

सवाल : विश्व का सबसे बड़ा नदी दवीप ‘ माजुली ‘ असम के किस जिले में स्थित है ?
जवाब : पाताल पूरी

सवाल : शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे अधिक गर्म होता है?

जवाब : जिस हिस्से में रक्त का संचालन सबसे अधिक हो|

By Akash