Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : कौन-सी मछली अपनी आँखे बंद नही कर सकती हैं ?

आईएएस या आईपीएस की परीक्षा  हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही  जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल :भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँगने का अधिकार प्राप्त है ?
जवाब :अनुच्छेद 143

सवाल :अनुच्छेद 368 संसद को कौन-सी शक्ति प्रदान करता है ?
जवाब :संविधान संशोधन करने की शक्ति

सवाल :संविधान में मूल कर्त्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा के आधार पर शामिल किया गया था ?
जवाब :सरदार स्वर्ण सिंह समिति

सवाल :भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश किस समिति के द्वारा की गई थी ?
जवाब :बलवन्त राय मेहता समिति

सवाल :1953 ई. में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
जवाब :न्यायमूर्ति फजल अली

सवाल :जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति का पद कौन संभालता है ?
जवाब :भारत का मुख्य न्यायाधीश

सवाल :किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
जवाब :अनुच्छेद 21 (A)

सवाल :भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है ?
जवाब :संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

सवाल :लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
जवाब :25 वर्ष

सवाल :भारतीय संविधान में अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद कौन-सा है ?
जवाब :अनुच्छेद 17

सवाल :संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्याें में संवैधानिक तन्त्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है ?
जवाब :अनुच्छेद 356

सवाल :भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
जवाब :डा. भीमराव अम्बेडकर

सवाल :भारतीय संसद का उच्च सदन क्या कहलाता है ? ( polity questions in hindi )
जवाब :राज्यसभा

सवाल :सम्पत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा हटा दिया गया है ?
जवाब :44वें संविधान संशोधन अधिनियम 1978 द्वारा

सवाल : किसी व्‍यक्ति को मुक्‍त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (कोणीय) चाल कम करने के लिए क्‍या करना चाहिए-
जवाब :अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दें

सवाल : अण्‍डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्‍तु नमक के सान्‍द्र घोल में तैरता है, क्‍योंकि –
जवाब :नमक के घोल का घनत्‍व अण्‍डे के घनत्‍व से अधिक होता है

सवाल : किस देश के साथ, भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक समझौते को मंजूरी देता है?
जवाब : डेनमार्क के साथ, भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक समझौते को मंजूरी देता है|

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब : घायल होने पर एक भालू इंसानों की तरह रोता है|

सवाल – अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे? जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं।
जवाब – अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

सवाल : कौन-सी मछली अपनी आँखे बंद नही कर सकती हैं ?
जवाब : गोल्डफिश मछली कभी आंखे बंद नही करती हैं |

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago