यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे से इसका इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनकाजिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर
सवाल : आरबीआई ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ किस बैंक के विलय प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है ?
जवाब : लक्ष्मी विलास बैंक
सवाल : भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया जाएगा ?
जवाब : गोवा
सवाल : किस देश ने हाल ही पहली बार महिलाओं को सेना में शामिल होने की अनुमति दी ?
जवाब : सऊदी अरब
सवाल : नासा ने किस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक सैटेलाइट लॉन्च किया है ?
जवाब : आइकन
सवाल : फोर्ब्स द्वारा जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान किसे हासिल हुआ है ?
जवाब : गौतम अडानी
सवाल : इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को हाल ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
जवाब : मिल्खा सिंह
सवाल : राजस्थानी भाषा में पीथल और पाथल ‘ की रचना किसने की थी ?
जवाब : कन्हैयालाल सेठिया
सवाल : पेट्रोलियम उत्पाद , मानवीय उपभोग के लिए शराब , घी तथा विद्युत में से किसे वस्तु एवं सेवाकर ( जीएसटी ) के दायरे में रखा गया है ?
जवाब : घी
सवाल : पुरुषों का अंडर 19 आईसीसी विश्वकप क्रिकेट – 2018 टूर्नामेंट किस देश में हुआ था ?
जवाब : न्यूजीलैंड
सवाल : किस सदन का अध्यक्ष / सभापति उसका सदस्य नहीं होता है ?
जवाब : राज्यसभा
सवाल : अकबर के शासनकाल में राजस्व व्यवस्था की देखभाल करते थे ?
जवाब : टोडरमल
सवाल : भारत में सर्वाधिक मात्रा में किस खाद्यान्न का उत्पादन होता है ?
जवाब : चावल
सवाल : आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को अनुच्छेद 359 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा निलंबित करने का अधिकार है ?
जवाब : अनुच्छेद 19
सवाल : जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन – सा है ?
जवाब : पुष्प
सवाल : जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित चाहता है , उन्हें कौन – सा प्रश्न कहा जाता है ?
जवाब : अतारांकित प्रश्न
सवाल : किस उपकरण द्वारा ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
जवाब : माइक्रोफोन द्वारा
सवाल : प्रतापपुर नगर की स्थापना किसने की ?
जवाब : दुर्लभक ने
सवाल: मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा?
जवाब: जीरो, (मोबाइल कीपैड में सभी नंबर के साथ जीरो भी है. 0 का होना किसी भी अंक से करने पर उत्तर जीरो ही आता है).
सवाल: कौन सी चीज है जो गर्म करें से जम जाती है?
जवाब: अंडा.
सवाल : किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
जवाब : 1907 के सूरत अधिवेशन में
सवाल : विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ?
जवाब : मैक्सिको
सवाल : ”द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ?
जवाब : पास्कल का नियम
सवाल : किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?
जवाब : मोहम्मद बिन तुगलक
सवाल : “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया?
जवाब : रामप्रसाद बिस्मिल
सवाल: किस इंसान का दिल एक मिनट में सबसे अधिक बार धड़का है?
जवाब: उस वक्त नील आर्मस्ट्रांग का दिल 1 मिनट में 156 बार धडका था जब पहली बार उन्होंने चाँद पर अपना बायां पैर रखा था|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…