आईएएस या आईपीएस की परीक्षा  हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही  जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल :केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों को कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है?
जवाब :29 प्रतिशत

सवाल :विक्रेता बाजार क्‍या होता है?
जवाब :ऐसा बाजार जहाँ माँग की अपेक्षा पूर्ति कम होती है।

सवाल :अंकटाड-IX (UNCTAD-IX) का आयोजन कहाँ किया गया था?
जवाब :मिडरैन्‍ड (दक्षिण अफ्रीका)

सवाल :योजना में ‘कोर सेक्‍टर’ का क्‍या तात्‍पर्य है?
जवाब :चयनित आधारभूत उद्योग

सवाल :भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है?
जवाब :घरेलू क्षेत्र का

सवाल :इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्‍तक किसने लिखी है?
जवाब :चित्रा सुब्रह्मण्‍यम ने

सवाल :दक्षेस (SAARC) की स्‍थापना कब हुई थी?
जवाब :1985 में

सवाल :स्‍वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है?
जवाब :जनसंख्‍या नीति (1994)

सवाल :भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्‍थापना कब हुई थी?
जवाब :20 मार्च, 1985

सवाल :भारत में सर्वाधिक कम आय वाला राज्‍य कौन सा है?
जवाब :बिहार

सवाल :आर्बिट्रेज (Arbitrage) का क्‍या अभिप्राय है?
जवाब :स्‍वतंत्र विदेशी मुद्रा बाजार में कम मूल्‍य पर क्रय की गई मुद्रा की अन्‍यत्र ऊँचे मूल्‍य पर बेचने की क्रिया

सवाल :‘बी.एन.युगांधर समिति’ किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है?
जवाब :राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता योजना से

सवाल :”प्रत्‍येक पूर्ति अपनी माँग स्‍वयं पैदा करती है” यह नियम किसने प्रतिपादित किया था?
जवाब :जे.बी. से (J.B.Say)

सवाल :भारत की राष्‍ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती है?
जवाब :केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा

सवाल :केन्‍द्र व राज्‍य के बीच वित्‍तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्‍य एजेन्‍सी कौनसी है?
जवाब :वित्‍त आयोग

सवाल :बन्‍द अर्थव्‍यवस्‍था (Closed economy) का क्‍या अर्थ है?
जवाब :आयात-निर्यात की अनुपस्थिति

सवाल :उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्‍य रूप से किस योजना का अंग थी?
जवाब :द्वितीय योजना का

सवाल :‘इण्डिया इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर’ रिपोर्ट किस समिति द्वारा प्रस्‍तुत की गई?
जवाब :राकेश मोहन समिति

सवाल :ऐसा कोई भी कर, जिसका उल्‍लेख भारतीय संविधान में नहीं है, लगाने एवं वसूल करने का अधिकार किसको है?
जवाब :केन्‍द्र सरकार को

सवाल :अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी माना जाता है?
जवाब :विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) को

सवाल :भारत के प्राचीनतम केन्‍द्रीय श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्‍य श्रमिक संगठन में विलय की योजना है?
जवाब :हिन्‍दू मजदूर सभा

सवाल :‘द इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडी’ भारत के किस शहर में स्थित है?
जवाब :शिमला में

सवाल :केन्‍द्र सरकार द्वारा घोषित योजना ‘संगम योजना’ ने किस वर्ग के कल्‍याण पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है?
जवाब :विकलांग वर्ग के

सवाल :‘कैगा’ किसके उत्‍पादन के जाना जाता है?
जवाब : नाभिकीय ऊर्जा के उत्‍पादन के लिए

सवाल :किस उपग्रह का आकार पृथ्‍वी के आकार के लगभग बराबर है?
जवाब : शुक्र (Venus) का

सवाल :भारत में स्थित सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं?
जवाब : अवशिष्‍ट पर्वत श्रेणी में

सवाल : वो कौन सी चीज़ है जो धुप में नही सूखती?
जवाब : पसीना

By Akash