Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो खौलते हुए पानी में भी जिन्दा रह सकता है ?

आईएएस या आईपीएस की परीक्षा  हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही  जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल :1857 के विद्रोह को सैनिक विद्रोह के स्‍थान पर एक राष्‍ट्रीय विद्रोह के रूप में चित्रित करने वाला अंग्रेज सांसद व राजनीतिज्ञ कौन था?
जवाब :डिजरैली

सवाल :प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध बिहार की संथाल जाति ने विद्रोह किया था
जवाब :1855-56

सवाल :1857 की क्रान्ति के विषय में यह किसका कथन है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए किया गया एक षड़यंत्र है
जवाब :जेम्‍स आउट्रम का

सवाल :ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसा कमीशन नियुक्‍त किया था?
जवाब :हंटर कमीशन

सवाल :यंग बंगाल आन्‍दालन का सूत्रपात किसने किया था?
जवाब :हेनरी विवियन डेरेजियो ने

सवाल :महान स्‍वातंत्रता सेनानी रानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि कहाँ है?
जवाब :ग्‍वालियर में

सवाल :ब्रिटिस सेना में सेवारत भारतीय सैनिकों का पहला सैनिक विद्रोह कहाँ हुआ?
जवाब :वेल्‍लोर में (1806 में)

सवाल :लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा ?
जवाब :व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन

सवाल :दिल्‍ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था?
जवाब :जनरल बख्‍त खाँ

सवाल :ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था?
जवाब :सौराष्‍ट के

सवाल :सर विलियम जोन्‍स ने 1784 में किस संस्‍था को स्‍थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया
जवाब :बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी

सवाल :भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन (1906) में कांग्रेस ने स्‍वराज (Self Government) को भारत के लोगों का लक्ष्‍य (Goal) अंगीकार किया इस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे?
जवाब :दादा भाई नौरोजी

सवाल :बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असन्‍तोष का जनक किसने कहा था?
जवाब :वेलेन्‍टाइन शिरोल ने

सवाल :‘कम्‍युनल अवार्ड’ का निर्णय देते समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाब :रेम्‍जे मेकडोनेल्‍ड

सवाल :1857 के प्रथम स्‍वतंत्रता के स्‍वतंत्रता सेनानी नाना साहब कौन थे
जवाब :पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्‍तक पुत्र

सवाल :भारत छोड़ो आन्‍दोलन के पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गांधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी, उसका नाम था?
जवाब : ऑपरेशन जीरो ऑवर

सवाल :जब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पारित किया उस समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे?
जवाब : मौलाना अबुल कलाम आजाद

सवाल :भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्‍ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था उसके माध्‍यम थे?
जवाब : पं. जवाहरलाल नेहरू

सवाल :वह प्रसिद्ध कांतिकारी कौन था, जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था?
जवाब : लाला हरदयाल

सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो खौलते हुए पानी में भी जिन्दा रह सकता है ?

जवाब : “वॉटर बीयर” यानि टार्डिग्रेड्स धरती के सबसे मजबूत और कठोर जीव होते हैं और इनको यदि आप खौलते पानी में डाल दे, भारी वजन के नीचे कुचल डाले या फिर अंतरिक्ष में फेंक दे, तबभी ये जिंदा रह जाएंगे।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago