यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे से इसका इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनकाजिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर
सवाल : स्वयं को दूसरा सिकंदर कहने वाला सुल्तान कौन था?
जवाब : अलाउद्दीन खिलजी ने एक नए धर्म की स्थापना की और विश्व विजेता होने की योजना बनाई. साथ ही खुद को सिकंदर द्वितीय की उपाधि भी दी.
सवाल: आप जिस जिले के DM हैं वहां किसी अंतरजातीय विवाह होने से 5 लोगों की मौत का डर है आप क्या करेंगे?
जवाब: मैं सबसे पहले दोनों ही परिवारों से बात करूंगा लेकिन अगर बातचीत से मामला शांत नहीं होता है तो मैं पांच लोगों की जान बचाऊंगा।
सवाल : किसी व्यक्ति के सामने अगर दो पीली और दो नीली गोली रखी जाए और उसे इनमें से दोनों रंग की एक-एक गोली खानी है, तो वह क्या करेगा?
जवाब : वह चारों गोली को आधा-आधा तोड़कर खा लेगा।
सवाल : कुमार विश्वास को कैसा कवि मानते हैं?
जवाब : मैं उन्हें श्रृंगार रस का कवि मानता हूं, उनकी रचनाओं को पाठ्यपुस्तक में शामिल नहीं किया जा सकता।
सवाल : अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दें तो क्या होगा?
जवाब: करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, Earthing system के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा।
सवाल : क्या प्रमोशन में रिजर्वेशन जरूरी है।
जवाब: मुझे नहीं लगता कि जॉब मिलने के बाद किसी को कैटगेरी के आधार पर रिजर्वेशन देना चाहिए।
सवाल : पॉम आयल दुनिया में सबसे ज्यादा कहां होता है
जवाब: इंडोनेशिया
सवाल : किसने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की है बताइये ?
जवाब: ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी।
सवाल : बुर्ज खलीफा के मालिक कौन हैं ?
जवाब : अबू धाबी के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति एच एच शेख खलीफा बिन जायद बुर्ज खलीफा के मालिक हैं।
सवाल : किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था?
जवाब : जौनपुर
सवाल : बजट से पहले हलवा सेरेमनी क्यों होती है?
जवाब : इसके पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं है ये केवल एक परंपरा है। ऐसा कहा जाता है कि कुछ अच्छा करने से पहले मुंह मीठा करते हैं।
सवाल : पॉम आयल दुनिया में सबसे ज्यादा कहां होता है
जवाब : इंडोनेशिया
सवाल : ऊँचे स्थानों पर पानी 100°C से कम ताप पर क्यों उबलता है?
जवाब : उत्तर क्योंकि वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम होता है।
सवाल: की-बोर्ड के Key ‘F’ और ‘Z’ पर छोटी-सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाब: ताकि बिना देख कीबोर्ड को आसानी से चलाया जा सके.
सवाल : गांधीजी ने भारत में प्रथम उपवास किस घटना के सम्बन्ध में रखा था?
जवाब : अहमदाबाद की मिल हड़ताल के विरोध में
सवाल: भारत में रविवार की छुट्टी मिलने के पीछे किसका संघर्ष है ?
जवाब: राव बहादुर नारायण मेघाजी लोखंडे
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…