Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरण में सम्पन्न होती है और इसके अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू इस परीक्षा का सबसे अंतिम चरण और सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक  नजर

सवाल – कार्बन फुटप्रिंट का मतलब क्‍या है?
जवाब – किसी एक संस्था, व्यक्ति या उत्पाद द्वारा किया जाने वाला कुल कार्बन उत्सर्जन

सवाल – कारों तथा गाड़ियों के इंजनों को ठंडा करनेवाला उपकरण क्या कहलाता है ?
जवाब – रेडिएटर

सवाल – रेफ्रिजरेटर में किस गैस के वाष्पन से ताप कम कराया जाता है?
जवाब – अमोनिया या फ्रियोन

सवाल – भारत का प्रथम प्रायोगिक भूप्रक्षेपण उपग्रह कौन-सा था ?
जवाब – भास्कर

सवाल – भास्कर-I तथा भास्कर-II किस वर्ष छोड़े गए थे ?
जवाब – क्रमशः 1979 एवं 1981 ई. में

सवाल – शेनझाउ II एवं शेनझाउ IV किस देश के मानवरहित अंतरिक्ष यान हैं?
जवाब – चीन के

सवाल – यूरोपीय स्पेस एजेंसी के पहले “मंगल मिशन ‘ का क्‍या नाम है?
जवाब – वीगल-2

सवाल – पेनिसीलियम क्राइसोजीनम में किस तत्व के संचय करने की क्षमता होती है?
जवाब – रेडियम

सवाल – भारतीय सरसो (ब्रैसिका जन्सिया) में मृदा से किन तत्वों के अवशोषण की क्षमता पायी जाती है?
जवाब – क्रोमियम तथा कैंडमियम की

सवाल – मृदा अपरदन को रोकने का क्‍या सबसे बड़ा उपाय है?
जवाब – बनरोपण

सवाल – भारत की पवित्रतमा नदी गंगा किस शहर के निकट सर्वाधिक प्रदूषित है ?
जवाब – कानपुर के निकट

सवाल – कौटनाशी गैसों को फैलाने की क्रिया क्या कहलाती है?
जवाब – फ्यूमीगेशन

सवाल – डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग तकनीक किस वर्ष विकसित की गई ?
जवाब – 1985 ई. में

सवाल – किस श्रृंखला के उपग्रहों का डिजाइन स्वदेशी रॉकेट ‘एसएलव-3 के लिए किया गया था ?
जवाब – रोहिणी

सवाल – रोहिणी श्रृंखला का प्रथम उपग्रह कब छोड़ा गया था ?
जवाब – 1979 ई. में

सवाल – वर्ष 2008 में नासा द्वारा किस अंतरिक्ष यान को मंगल अभियान पर भेजा गया ?
जवाब – फिनिक्स

सवाल – उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान एवं जलवायु के अध्ययन करने हेतु निर्मित उपग्रह कौन-सा है ?
जवाब – मेघा ट्रापिक्स

सवाल – मेघा ट्रापिक्स का निर्माण किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग से इसरो ने किया है?
जवाब – फ्रांस

सवाल – अंतर्राष्ट्रीय इको-पर्यटन संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब – फ्लोरिडा में

सवाल – अर्जुन वृक्ष की छाल किस रोग के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है ?
जवाब – हृदय रोग

सवाल – विश्व की कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित नदी है?
जवाब – राइन नदी

सवाल – यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ (पेड़-पौधे) समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी ?
जवाब – ऑक्सीजन

सवाल – वर्ष 20। में नासा द्वारा किस यान को मंगल ग्रह के चट्टानों के अन्वेषण हेतु भेजा गया ?
जवाब – क्यूरिसिटी को

सवाल – एवियन इन्फ्लूएन्जा (Bird Flu) विषाणु को किससे निरूपित किया जाता है
जवाब – H5N1

सवाल – किसकी कमी से दन्तक्षय होता है?
जवाब – फ्लुओरीन

सवाल – बेरियम मील का उपयोग किया जाता है
जवाब – आहार नली की एक्स-रे के लिए

सवाल – गुर्दा-पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बीय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है
जवाब – सी.टी.स्कैन

सवाल – गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ कैंसरजबक होते हैं, क्योंकि उनमें प्रचुरता होती है
जवाब – वसा की

सवाल – किस भारी वस्तु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है
जवाब – कॉपर

सवाल- पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?
जवाब- पेंसिल में HB एक कोड होता है। H का मतलब हार्डनेस से होता है और B का मतलब ब्लैकनेस से होता है।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago