संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है जिसकी वजह है इस परीक्षा के तीन चरण इन 3 चरणों में से यदि उम्मीदवार किसी भी एक चरण में असफल होता है तो वह इस परीक्षा से बाहर हो जाता है और वही जो कैंडिडेट यूपीएससी के तीनो चरणों को क्लियर कर ले जाते हैं उन्हें मेरिट में स्थान मिलता है और आईएस या आईपीएस जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए चयनित किया जाता है|

बता दे यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का सबसे अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से जनरल नॉलेज के साथ-साथ तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखने वाले सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है और आज के अपने पोस्ट में हम आपके लिए कुछ इसी तरह के जरूरी सवाल लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल : पानी के किसी द्रव्यमान को 0 ° C से 10 ° C तक गरम करने से इसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ता है?
जवाब : पहले घटने के बाद वृद्धि होने लगती है

सवाल : किसी गैस को द्रव में बदलने के लिए सबसे सफल विधि किस स्थिति में होती है ?
जवाब : कम तापमान और उच्च दाब

सवाल : किसी नक्शे पर एक निश्चित समय पर समान ताप वाले बिन्दुओं को जोड़ने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
जवाब : आइसोथर्म

सवाल : रेफ्रिजरेटर में शक्ति किस प्रकार होता है ?
जवाब : वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा

सवाल : ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का क्या कारण है ?
जवाब : जल – वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरम हो जाती है

सवाल : ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करते हैं , क्योंकि ?
जवाब : वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं

सवाल : पानी के किसी द्रव्यमान को 0 ° C से 10 ° C तक गरम करने से इसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ता है ?
जवाब : पहले घटने के बाद वृद्धि होने लगती है

सवाल : किसी गैस को द्रव में बदलने के लिए सबसे सफल विधि किस स्थिति में होती है ?
जवाब : कम तापमान और उच्च दाब

सवाल : किसी नक्शे पर एक निश्चित समय पर समान ताप वाले बिन्दुओं को जोड़ने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
जवाब : आइसोथर्म

सवाल : ‘पंचवटी योजना’ किस राज्य द्वारा शुरू की गई योजना है जो दोनों क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको के लिए है ?
जवाब : हिमाचल प्रदेश

सवाल : बहमनी राज्य की स्थापना किस शासक ने की थी ?
जवाब : हसन गंगू ( अलाउद्दीन हसन बहमन शाह)

सवाल : राजा कृष्णदेव राय के दरबार में अष्ट दिग्गज में कौन लोग शामिल थे ?
जवाब : आठ तेलगु कवि

सवाल : दुधवा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?
जवाब : उत्तर प्रदेश में

सवाल : द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
जवाब : वारेन हेस्टिंग्स

सवाल : भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा है जो भारत और पाकिस्तान को अलग करती है ?
जवाब : रेडक्लिफ रेखा

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लोग खाते हैं, पीते भी हैं, और जलाते भी हैं?

जवाब : नारियाल

By Akash