आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं और 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है और इस इंटरव्यू में कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल : भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है
जवाब : नेपाल

सवाल : उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में दो बार गायब हो जाता है
जवाब : श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

सवाल – मासिनराम और चेरापूंजी में अधिक वर्षा होने का कारण क्या है ?
जवाब – यहाँ की पहाड़ियाँ कीप के आकार की है

सवाल – यदि भारत की कर्क रेखा की जगह भूमध्य रेखा होती तो यहाँ की जलवायु पर क्या प्रभाव पड़ता ?
जवाब – – अधिक ताप एवं अधिक वर्षा

सवाल – भारत के किस राज्य में ठंडी के मौसम में वर्षा होती है ?
जवाब – – तमिलनाडु

सवाल – भारत में सर्वाधिक वर्षा किस मानसून से प्राप्त होती है ?
जवाब – – दक्षिण पश्चिम मानसून से

सवाल – उत्तर पूर्वी मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य कौन-सा है ?
जवाब – – तमिलनाडु

सवाल : सविनय अवज्ञा आनदोलन (Civil Disobedience Movement) किसके नेतृत्‍व में चलाया गया
जवाब : महात्‍मा गांधी के नेतृत्‍व में

सवाल :विश्‍व में लौह-इस्‍पात का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला केन्‍द्र है?
जवाब : पिट्सबर्ग

सवाल :भारत में किस स्‍थान पर कॉफी तथा चाय दोनों की खेती की जाती है?
जवाब : नीलगिरी की पहाडि़यों पर

सवाल :उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्‍पनिक रेखा जो सूर्य के केन्‍द्र से गुजरती है, क्‍या कहलाती है?
जवाब : एपसाइड रेखा

सवाल :कृष्‍णा डेल्‍टा से गोदावरी डेल्‍टा तक का तट क्‍या कहलाता है?
जवाब : गोलकुंडा तट

सवाल – दुनिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन ‘इंटरपोल’ की स्थापना कब हुई ?
जवाब – 7 सितंबर 1923

सवाल – INTERPOL ( International Police Criminal Organization ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब – लियोन ( फ़्रांस )

सवाल – खाद्य और कृषि संगठन ( FAO ) की स्थापना कब हुई ?
जवाब – 16 अक्टूबर 1945

सवाल – FAO ( Food and Agriculture Organization ) का मुख्यालय कहाँ है ?
जवाब – रोम ( इटली )

सवाल – काले धन के उन्मूलन के लिए सुझाव देने के लिए किस समिति का गठन किया गया था ?
जवाब – चेलैया समिति

सवाल – UN ने संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन की स्थापना किस वर्ष की थी ?
जवाब – वर्ष 1964

सवाल – किन भौतिक मात्राओं के आयाम एकसमान है ?
जवाब – संवेग और आवेग

सवाल – यदि केंदीय बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात को कम कर दिया जाता है तो ऋण निर्माण पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?
जवाब – वृद्धि होगी

सवाल – माताटीला बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
जवाब – उत्तर प्रदेश

सवाल – प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में ‘रतनाकर’ क्या दर्शाता था ?
जवाब – हिन्द महासागर

सवाल – उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन कब कम किया जा सकता है ?
जवाब – वित्तीय आपातकाल के दौरान

सवाल – सिंधु घाटी सभ्यता में ‘विशाल स्नानागार’ कहाँ मिला था ?
जवाब – मोहनजोदड़ो

सवाल – सिन्धु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना किसकी मूर्ति थी ?
जवाब – नृत्य करती हुई बालिका

सवाल – उस राज्य का नाम क्या है जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया था ?
जवाब – मगध

सवाल – क्या किसी लडकी को प्रोपोज करना अपराध की श्रेणी में आता है?
जवाब – आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज या प्रेम प्रस्ताव को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।

By Akash