UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरण में सम्पन्न होती है और इस परीक्षा के सबसे अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से बेहद ही ट्रिकी और पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देना कभी कभी बेहद मुश्किल हो जाता है और आज हम आपके लिए इसी इंटरव्यू से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर
सवाल – वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) लागु करने पर भारत कैसा बाजार बन गया है ?
जवाब – एक सामान्य बाजार
सवाल – पौधों में प्रकाश-संश्लेषण, प्रकाश उर्जा को किस उर्जा में परिवर्तित करता है ?
जवाब – रासायनिक ऊर्जा
सवाल – 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान, भारत का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री कौन थे ?
जवाब – लाल बहादुर शास्त्री
सवाल – एक व्यक्ति जो धार्मिक संस्थानों से राज्य को अलग करने की वकालत करता है, उसे क्या कहा जाता है ?
जवाब – धर्म निरपेक्षवादी
सवाल – भारत रत्न सम्मान से सर्वप्रथम सम्मानित होने वाले व्यक्ति है ?
जवाब – सी.वी. रमण, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी और सर्वपल्ली राधाकृष्णन
सवाल – हरे शैवाल किसकी उपस्थिति के कारण हरे होते है ?
जवाब – क्लोरोफिल
सवाल – सुगम कर ( Tax ) का संबंध किससे है ?
जवाब – आयकर ( Income Tax )
सवाल – मुग़ल शासन के दौरान कौन-सा कर गैर-मुस्लिम लोगों से वसूला जाता था ?
जवाब – जजिया कर
सवाल – लोकतंत्र को तानाशाही से बेहतर माना जाता है, क्यों ?
जवाब – क्योंकि यह लोगों की गरिमा को बढाता है !
सवाल – कुलिक पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
जवाब – रायगंज ( पश्चिम बंगाल )
सवाल – भारत के केंद्रशासित प्रदेशों का गठन क्यों किया गया है ?
जवाब – क्योंकि वे राज्य बनने के लिए बहुत छोटे प्रांत है
सवाल – भारत में वित्त आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किसके द्वारा किया जाता है ?
जवाब – राष्ट्रपति
सवाल – किस संविधान संशोधन द्वारा सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
जवाब – 36वें संविधान संसोधन अधिनियम 1975
सवाल – माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग भारतीय महिला कौन थी ?
जवाब – अरुणिमा सिन्हा
सवाल – भारत रत्न सम्मान से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
जवाब – श्रीमती इंदिरा गाँधी ( 1971 )
सवाल – भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक संशोधन की प्रक्रिया से संबंधित है ?
जवाब – अनुच्छेद 368
सवाल – रक्त कैंसर ( ल्यूकोमिया ) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाने वाला रेडियो समस्थानिक कौन-सा है ?
जवाब – कोबाल्ट 60
सवाल – कोबाल्ट 60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है क्योंकि यह कौन-सी किरण उत्सर्जित करता है ?
जवाब – गामा किरण
सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश कौन सा है?
जवाब- भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है.
सवाल – ल्यूकेमिया एक प्रकार की कैंसर है, जिसमें असाधारण बढ़ोतरी किसकी होती है ?
जवाब – श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या ( WBC )
सवाल – एल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
जवाब – मस्तिष्क
सवाल : एक जीवाश्म पक्षी का नाम बताएं जो एक पक्षी की तरह दिखता है लेकिन सरीसृप (reptile) के जैसी अन्य विशेषताएं होती हैं?
जवाब : ऐसे एक जीवाश्म पक्षी का नाम आर्कियोप्टेरिक्स (Archaeopteryx) है|
सवाल : गोवा को भारतीय गणराज्य में किस वर्ष विलय किया गया था?
जवाब : साल 1961 में गोवा को भारतीय गणराज्य में विलय किया गया था|
सवाल : बांये हाथ का इस्तेमाल करने वाले दुनिया में कितने प्रतिशत लोग है?
जवाब : विश्व की तकरीबन 10 से 11 प्रतिशत जनसंख्या|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…