Categories: बॉलीवुड

IAS Interview सवाल : बॉडीगार्ड्स हमेशा काले चश्मे क्यों पहनते हैं ?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा की गिनती आज देश की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है और एक-दो नहीं बल्कि कुल 3 चरणों में होने वाली ये  परीक्षा काफी अधिक कठिन इसलिए हो जाती है क्योंकि इसमें पहले के दो चरण प्री और मेंस तो लिखित तौर पर होते हैं लेकिन इसके बाद जो तीसरा चरण होता है वह इंटरव्यू का होता है जिसमें कैंडिडेट से एकेडमिक से हटकर रिजनिंग और जीकै से जुड़े पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं|

सवाल- सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है।

सवाल- संत लोंगोवाल कौन थे?
जवाब- संत लोंगोवाल, शिरोमणि अकाली दल के नेता थे। वो चाहते थे कि पंजाब, भारत का हिस्सा रहे। उन्होंने राजीव गांधी के साथ समझौता भी किया था, लेकिन खालिस्तान उनके खिलाफ था।

सवाल- फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है ?
जवाब- फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है।

सवाल- कान के कितने पार्ट होते हैं?
जवाब- कान के तीन पार्ट होते हैं। आउटर पार्ट्स, मिडिल पार्ट और इनर पार्ट्स। आउटर पार्ट्स आवाज को अंदर भेजता है।

सवाल- जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग क्या है?
जवाब- ये कृषि के क्षेत्र में एक नई पद्धति है। इसका मकसद होता है खेती में नेचुरल चीजों का प्रयोग किया जाए और इस दौरान जो बजट हो वो बहुत कम हो या जीरो रुपए हो।

सवाल- चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होने का भी डर रहता है।

सवाल- क्या सरकार द्वारा फ्री इलेक्ट्रिसिटी देने का फैसला सही होता है?
जवाब- फ्री इलेक्ट्रिक देना एक शॉर्ट टर्म सॉल्यूशन है। लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, कई योजनाओं के जरिए लोगों को बिजली पहुंचा रही है।

सवाल- भारत के किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है?
जवाब- उत्तराखंड की हाईकोर्ट ने कहा था कि जानवर भी एक अलग शख्सियत होती है।

सवाल- पेगासस पर हंगामा क्यों किया जा रहा है?
जवाब-पेगासस पर हंगामा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने के लिए तैयार नहीं है। जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी है चाहिए।

सवाल- इंसान की आंख में कितने मेगाफिक्सल होते हैं?
जवाब- आंख एक बार में 576 मेगापिक्सल का क्षेत्रफल देख लेती है। लेकिन हामारा मस्तिष्क इसे एक साथ प्रोसेस नहीं कर पाता है वह केवल थोड़े हिस्से को ही ई डिफिनेशन में प्रोसेस कर पाता है।

सवाल- डायरी लिखने के क्या फॉर्मेट है।
जवाब- डायरी लिखने के कई तरीके होते हैं। कुछ लोग सोशल इश्यू पर डायरी लिखते हैं तो कुछ लोग अपने फैक्ट्स लिखते हैं। महिला कैंडिडेट्स ने कहा- मैं भी डायरी लिखती हूं वो डेली के हिसाब से होती है।

सवाल- समाज किसे कहते हैं?
जवाब- लोगों से मिलकर समाज बनता है। अलग-अलग विचारधारा के लोग इसमें जुड़े होते हैं जो समाज का निर्माण करते हैं।

सवाल : बॉडीगार्ड्स हमेशा काले चश्मे क्यों पहनते हैं ?
जवाब : बॉडीगार्ड्स किसी की सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं और ऐसे में उनकी निगाह किस वक्त किस तरफ या किसे देख रही है इसका पता न चल सके, इसलिए वो काले चश्मे पहनते हैं।

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago