Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : भारत में रविवार के दिन छुट्टी की शुरुआत किसने की थी?

यूपीएससी की परीक्षा 3 स्टेज में कंप्लीट होती है जिसमें से पहले स्टेज में प्री एग्जाम होता है और इसके बाद मेंस का पेपर होता है और वही 2 रिटन एग्जाम पास कर उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं और यह चरण सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है|बता दे यूपीएससी के इंटरव्यू में उम्मीदवार की सोच, तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जरूरी सवाल लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

 

सवाल – भारतीय सरसो (ब्रैसिका जन्सिया) में मृदा से किन तत्वों के अवशोषण की क्षमता पायी जाती है?
जवाब – क्रोमियम तथा कैंडमियम की

सवाल – मृदा अपरदन को रोकने का क्‍या सबसे बड़ा उपाय है?
जवाब – बनरोपण

सवाल – भारत की पवित्रतमा नदी गंगा किस शहर के निकट सर्वाधिक प्रदूषित है ?
जवाब – कानपुर के निकट

सवाल – कौटनाशी गैसों को फैलाने की क्रिया क्या कहलाती है?
जवाब – फ्यूमीगेशन

सवाल – डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग तकनीक किस वर्ष विकसित की गई ?
जवाब – 1985 ई. में

सवाल : ज्ञानवापी मस्जिद (Gजवाब : anvapi mosque) कहाँ स्थित है?
जवाब : ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी में स्थित है|

सवाल : ग्रीनहाउस गैसों का तीसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक कौन है?
जवाब : भारत

सवाल : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की कृत्रिम बुद्धिमत्ता समिति (Artificial Intelligence Committee) के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की कृत्रिम बुद्धिमत्ता समितिके पहले अध्यक्ष CJI SA Bobde थे|

सवाल : हडप्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को सिंध का बाग या मुर्दो का टीला कहा जाता है ?
जवाब :मोहनजोदडों को

सवाल : नन्द वंश का अंतिम सम्राट कौन था?
जवाब :घनानंद

सवाल : संगमकाल मे रचित प्रसिद्ध तमिल व्याकरण ग्रन्थ कौन सा है?
जवाब :तौलकाप्पियम

सवाल : महमूद गजनवी के समय भारत आने वाला विदेश यात्री था ?
जवाब :अलबरूनी

सवाल: महिला को अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान होता है फिर दुनिया में महिला अर्थशास्त्री कम क्यों हैं?
जवाब: इसके लिए समाज जिम्मेदार है। कई मामलों में महिलाओं को समाज से इतने अधिकार नहीं मिले हैं।

सवाल: टीबी हमारे शरीर में कहां होती है?
जवाब: हमारे शरीर के फेफड़ों में टीबी होती है।

सवाल: अंग्रेजी और हिन्दी साहित्य में क्या अंतर है?
जवाब: हिन्दी साहित्य में क्षेत्रीय समावेश होता है जबकि अंग्रेजी में इसकी कमी होती है।

सवाल : एक जीवाश्म पक्षी का नाम बताएं जो एक पक्षी की तरह दिखता है लेकिन सरीसृप (reptile) के जैसी अन्य विशेषताएं होती हैं?
जवाब : आर्कियोप्टेरिक्स (Archaeopteryx)

सवाल- मौजूदा प्रजातियों से नई प्रजातियां विकसित होने वाली प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
जवाब- प्रजातीकरण

सवाल- भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?
जवाब- पंजाब में

सवाल- ब्लॉग क्या है?
जवाब- ये एक डिजिटल प्लेटफार्म है, इसमें किसी एक मुद्दे पर लिखने वाला अपना विचार प्रकट करता है।

सवाल- अगर आपके राज्य की सरकार कहे आप IAS की नौकरी छोड़कर मंत्री बनिए तो आप क्या चुनेंगे?
जवाब- मैं मंत्री पद छोड़कर IAS बने रहना पसंद करूंगा क्योंकि यहां पांच साल में बदल जाने का डर नहीं रहेगा।

सवाल : भारत में रविवार के दिन छुट्टी की शुरुआत किसने की थी?
जवाब : साल 1857 में नेता मेघाजी लोखंडे की कोशिशे सफल हुईं थीं जिन्होंने रविवार को छुट्टी के लिए आवाज़ उठायी थी| जिसके बाद 10 जून, 1890 को ब्रिटिश शासन ने तमाम मजदूरों और अन्य काम करने वालों के लिए रविवार के दिन छुट्टी घोषित किया था|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago