यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे से इसका इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनकाजिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स का रंग कैसा होता है?
जवाब :ब्लैक बॉक्स का रंग नारंगी होता है

सवाल – इस वर्ष ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
जवाब – सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष पूर्ण करने पर फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.

सवाल – बताइए विश्व में प्रथम रेल किस देश में चली थी ?
जवाब- विश्व की पहली रेल सेवा इंग्लैंड(1826) में शुरू हुई.

सवाल भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे?
जवाब- टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू ने संभाली थी.

सवाल – कुंभलगढ़ दुर्ग की लंबाई कितनी है?
जवाब- कुंभलगढ़ दुर्ग की दीवार करीब 36 किमी लम्बी है. 1443 में राणा कुंभा ने किले का निर्माण शुरू किया था.

सवाल – अब तक खोजे जा चुके तारामंडल में सबसे बडे तारामंडल का क्या नाम है?
जवाब- हाइड्रा.

सवाल : भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है
जवाब : नेपाल

सवाल : उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में दो बार गायब हो जाता है
जवाब : श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

सवाल : उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है
जवाब : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

सवाल : विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है
जवाब : जेना वोल्ड्रिज

सवाल :भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के‍ किस अधिवेशन में महात्‍मा गाँधी ने कहा था कि गांधी मर सकते हैं, परन्‍तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा।
जवाब :करांची अधिवेशन (1931) में

सवाल :स्‍वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्‍टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था?
जवाब :दादा भाई नौरोजी

सवाल :तिलक के देहावसान के अवसर पर किसने कहा था ‘मेरा सबसे मजबूत बचाव चला गया
जवाब :महात्‍मा गांधी ने

सवाल :भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो'(Quit India) प्रस्‍ताव किस अधिवेशन मे तथा कब पारित किया?
जवाब :वर्धा अधिवेशन, 1942 में

सवाल :भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘चार्टर ऑफ स्‍लेवरी'(Charter of Slavery) किसने कहा था?
जवाब :पंडित जवाहरलाल नेहरू ने

सवाल :लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा ?
जवाब :व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन

सवाल :दिल्‍ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था?
जवाब :जनरल बख्‍त खाँ

सवाल :ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था?
जवाब :सौराष्‍ट के

सवाल :सर विलियम जोन्‍स ने 1784 में किस संस्‍था को स्‍थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया
जवाब :बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी

सवाल : किस जानवर के पास कुल 32 दिमाग होते हैं?
जवाब : लीचेस (जोंक)

By Akash