UPSC की सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी हर साल लाखों की संख्या में युवा करते है और वही तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे अंतिम चरण इंटरव्यू राउंड काफी ज्यादा कठिन होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदावर के सामान्य ज्ञान की नॉलेज के साथ ही उनकी प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को भी परखा जाता है और उनसे काफी ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल :मोमबत्‍ती बनाने के लिए प्रयेक्‍त मोम रासायनिक दृष्टि से एक मिश्रण है?
जवाब :ऐलिफैटिक और ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों (Aliphatic and Aromatic Hydrocarbons) का

सवाल :लिटमस (Litmus) प्राप्‍त किया जाता है?
जवाब :लाइकेन (Lichen) में

सवाल :प्रकृति में सबसे सशक्‍त बल है?
जवाब :नाभिकीय बल (Nuclear Force)

सवाल :आपेक्षिकता सिद्धान्‍त के अनुसार कौन सदा एकसमान (Invariant) रहता है?
जवाब :प्रकाश का वेग

सवाल :किसी उपग्रह से अन्‍तरिक्ष यात्री द्वारा गिराई गई वस्‍तु?
जवाब :उपग्रह की गति का अनुसरण करती रहती है।

सवाल :वर्णान्‍ध (Colur Blind) व्‍यक्ति?
जवाब :कुछ रंगों के बीच भेद नहीं कर सकता।

सवाल :भाभा परमाणु अनुसन्‍धान केन्‍द्र (BARC) कहाँ स्थित है?
जवाब :ट्राम्‍बे (मुम्‍बई) में

सवाल :आलू के ‘कन्‍दों’ (Tubers) में ‘हरापन’ (Greenish) अर्थात हरा रंग (Green Colour) किस तत्‍व की उपस्थिति में पैदा हो जाता है यदि वे खेत में पौधे की जड़ों से बाहर मिट्टी से निकल आये?
जवाब :सोलेनिन (Solanin) तत्‍व

सवाल :एक ऐसा कृषि उपकरण यंत्र जिसमें मादा (Female) कीट को रखा जाता है और उसके द्वारा नर (Male) पतंगों को पॉलीथिन की थैली में फँसा कर नियंत्रित किया जाता है, उसे पुकारा जाता है?
जवाब :‘फैरोमैनट्रैप’ (Feroman Trap)

सवाल :गलगण्‍ड (Goitre) रोग से मान शरीर की कौनसी ग्रन्थि (Gland) बढ़ जाती है?
जवाब :थायरॉयड (Thyroid)

सवाल :कौनसा कीट कालाजार फैलाता है?
उत्‍तर – सेण्‍डफ्लाई (Sand Fly)

सवाल :रासायनिक नाम ‘हाइपो’ (Hypo) क्‍या है?
उत्‍तर – सोडियम थायोसल्‍फेट (Na2S2O3)

सवाल :गेहूँ की प्रजातियाँ –PDW-295, HD-4612 एवं HI-8627 किस स्‍पीशीज के अन्‍तर्गत आती है?
जवाब :कठिया (ड्यूरम) किस्‍म (Triticum) Durum)

सवाल :किस घटना के कारण तारे टिमटिमाते (Twinkling) प्रतीत होते हैं?
उत्‍तर – अपवर्तन की क्रमिक घटना के कारण

सवाल :हीमोग्‍लोबिन किसकी महत्‍वपूर्ण घटक होती है?
उत्‍तर – लाल रक्‍त सेल्‍स की

सवाल :दो तत्‍व कौन से हैं, जो सर्वाधिक संख्‍या में यौगिकों का निर्माण करते हैं?
उत्‍तर – हाइड्रोजन और कार्बन

सवाल :मनुष्‍य की प्रत्‍येक कोशिका में क्रोमोसोम्‍स की संख्‍या होती है?
उत्‍तर – 46

सवाल :तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) का मुख्‍य आधार घटक क्‍या है?
उत्‍तर – ब्‍यूटेन

सवाल :किस विटामिन की कमी से हैमरेज (Haemorrage) हो जाता है?
जवाब :विटामिन K की कमी से

सवाल : समुद्रगुप्त ने अपने दक्षिण अभियान में किस वेंगी शासक को हराया था?
जवाब : हस्ती वर्मन

सवाल : दुनिया की सबसे ऊँची चोटियों में शामिल अंटार्टिका विन्सन मैसिफ में हाल ही में किसने तिरंगा फहराया?
जवाब : अरुणिमा सिन्हा

सवाल : वारंगल में अनुमाकोण्डा के हजार स्तंभो वाले मंदिर का निर्माण किस काकतीय शासक ने कराया था ?
जवाब :रुद्रदेव

सवाल : विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day) कब मनाया जाता है?
जवाब : यह 17 अप्रैल को मनाया जाता है और इस दिन की शुरुआत वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया (WHF) द्वारा की गई थी.

सवाल : वह क्या है जिसे देखना मुमकिन है पर छूना नहीं?

जवाब : सपना

By Akash