हर साल हमारे देश में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा कंडक्ट कराई जाती है जो कि हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और जो भी उम्मीदवार आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं उन्हें अपने सपने को साकार करने के लिए यूपीएससी के तीन चरण में होने वाला होने वाली कठिन परीक्षा को पास करना होता है जिसमें से इस परीक्षा का सबसे अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू राउंड बेहद ही कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं जोकि किसी का भी दिमाग घुमा सकते हैं|

वही इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब बहुत ही समझदारी से देना होता है क्योंकि इस इंटरव्यू में कैंडिडेट के जनरल नॉलेज के साथ-साथ उसके मेंटल एबिलिटी तर्कशक्ति रीजनिंग एबिलिटी और प्रेजेंस ऑफ माइंड को भी परखा जाता है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ इसी तरह के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

 

सवाल : आर्कटिक में रहने वाले पेंगुइन्स का अंडा नहीं खा सकते क्यों?
जवाब : आर्कटिक में पेंगुइन्स नहीं पाए जाते हैं। वो अंटार्रटिका में पाए जाते हैं।

सवाल : महासागरों में डूबी हुई वस्तुओं को देखने के लिए या उनका पता लगाने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है.
जवाब : सोनार यंत्र

सवाल : कूलिज नलिका का प्रयोग किस किरणों को मुख्य रूप से उत्पन्न करने के लिए किया जाता है .
जवाब : एक्स किरणें

सवाल : वर्तमान समय में ताप का एस आई मात्रक क्या है.
जवाब : केल्विन

सवाल : जब हम किसी वस्तु को ठंडा करते हैं तो उनके अणुओ पर क्या प्रभाव पड़ता है.
जवाब : चाल घट जाती है

सवाल : किस राज्य को सड़कों को हर्बल सड़कों के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना की शुरूआत की है और इस हर्बल सड़कों की लंबाई क्या है?
जवाब उत्तर प्रदेश (800 किमी)

सवाल : शब्द ‘EVAPORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच शब्दों में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं
जवाब चार

सवाल : एक निश्चित कूट भाषा में ‘PROTOCOL’ को ‘6’ लिखा जाता हैं तो ‘NASDAQ’ को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जायेगा?
जवाब : 2

सवाल : वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता 2020 में वैश्विक स्तर पर, प्रथम रैंकिंग विजेता को कितने यूएस डॉलर दिए गए थे?
जवाब : वैश्विक स्तर पर, US$2500, US$1500, US$1,000 को 1, 2 और 3 रैंकिंग के लिए घोषित किया गया है.

सवाल : डीपफेक वीडियो (Deepfake videos) के लिए कौन सी तकनीक का उपयोग किया जाता है?
जवाब : जनरेटिव एडवरसियरल नेटवर्क (Generative Adversarial Networks)

सवाल : नए तटवर्ती क्षेत्रों के लिए कौन से देश दुनिया के सबसे बड़े बाजार बन गए हैं?
जवाब : चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका नए तटवर्ती परिवर्धन के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजार बने रहे.

सवाल : विश्व मे सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ ?
जवाब : हृदय का

सवाल : जनगणना की तर्ज़ पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन सा है ?
जवाब : कर्नाटक

सवाल : किस मुग़ल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रो को यह निर्देश दिया था कि वे असद खा को बजीर बनाए ?
जवाब : औरंगजेब ने

सवाल : हिटनी हयूस्टन किस क्षेत्र से सम्बंध थे?
जवाब : पॉप गायिकी से

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
जवाब:  हिप्पो

By Akash