हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का यह सपना होता है कि वह पढ़ लिख कर आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बने और अपने सपने को पूरा करने के लिए कई उम्मीदवार तो सालों साल इस परीक्षा की तैयारी में बिता देते हैं और तब जाकर उन्हें कहीं इस परीक्षा में सफलता हासिल होती है| बता दे यूपीएससी की परीक्षा तीन चरण में कंप्लीट होती है और इसका सबसे अंतिम यानी कि इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है |
इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से काफी पेचीदा और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब बहुत ही सोच समझ कर देना होता है और कई बार लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी इंटरव्यू राउंड क्लियर करना कैंडिडेट के लिए काफी मुश्किल हो जाता है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर
सवाल : विश्व में वह कौन प्रथम राष्ट्र है जिसने आधिकारिक रूप परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाया?
जवाब : चीन
सवाल : एक व्यक्ति कंपनियां (One:Person Companies, OPCs) क्या होती हैं?
जवाब: कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, OPCs निजी कंपनियां हैं.
सवाल : दुनिया की सबसे तेज मिसाइल ( fastest missile) कौन सी है?
जवाब: ब्रह्मोस (BrahMos) पूरी दुनिया में सबसे तेज मिसाइल है.
सवाल : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब: उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के तहत नियुक्त किया जाता है.
सवाल : गंगा की किस सहायक नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
जवाब: कोसी नदी
सवाल : भारत का सबसे ऊंचा बांध यानी टिहरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
जवाब: टिहरी बाँध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है जो उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है।
सवाल : नागरिक बनने के लिए क्या शर्त आवश्यक है
जवाब :राज्य की सदस्यता
सवाल : नागरिकता किस प्रकार छीनी जा सकती है/समाप्त हो सकती है
जवाब :देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर
सवाल : भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है
जवाब :ब्रिटेन
सवाल : किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है
जवाब :संयुक्त राज्य अमेरिका
सवाल : भारत के नागरिकों को कितनी प्रकार से नागरिकता प्राप्त है
जवाब :एक
सवाल : संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया
जवाब :1955 ई.
सवाल : नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय की विस्तार से चर्चा कहाँ पर है
जवाब :1955 अधिनियम
सवाल : कितने वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है
जवाब :7 वर्ष
सवाल : ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों में होकर गुजरती हैं?
जवाब : गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पं. बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम आठ राज्यों में होकर
सवाल : भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा से मिलती है?
जवाब : मिजोरम, मणिपुर, नागालैंण्ड तथा अरूणाचल प्रदेश चार राज्यों की
सवाल : किस राष्ट्रीय मार्ग (National Highway) की लम्बाई सर्वाधिक है?
जवाब : NH-7 (वाराणसी से कन्याकुमारी 2369 किमी)
सवाल : यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है ?
जवाब: किसी भी जीवित महिला को कहीं भी नहीं दफनाया जा सकता।
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…