यूपीएससी की परीक्षा 3 स्टेज में कंप्लीट होती है जिसमें से पहले स्टेज में प्री एग्जाम होता है और इसके बाद मेंस का पेपर होता है और वही 2 रिटन एग्जाम पास कर उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं और यह चरण सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है|बता दे यूपीएससी के इंटरव्यू में उम्मीदवार की सोच, तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जरूरी सवाल लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर
सवाल : राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है
जवाब : संसद के किसी भी सदन द्वारा
सवाल : संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था
जवाब : डा. सच्चिदानन्द सिन्हा को
सवाल : ‘कैबिनेट मिशन’ के तीन सदस्य कौन-कौन थे
जवाब : पैथिक लारेंस, स्टेफोर्ड क्रिप्स, ए.वी. अलेक्जेंडर
सवाल : संविधान का रक्षक किसे बनाया गया है
जवाब : उच्चतम न्यायालय को
सवाल : संविधान में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है
जवाब : अनुच्छेद 368 में
सवाल : अनुच्छेद-3 के अन्तर्गत संसद को किसका अधिकार प्राप्त है
जवाब : नए राज्यों के निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन
सवाल : भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन-सा है?
जवाब : राष्ट्रीय विकास परिषद्
सवाल : गोवा को भारतीय गणराज्य में किस वर्ष विलय किया गया था?
जवाब : स्पष्टीकरण: पुर्तगाली शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद 1961 में दमन और दीव और गोवा को भारतीय गणराज्य में मिला दिया गया था.
सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?
जवाब : स्टारडस्ट 1.0 (Stardust 1.0) यूएस स्टेट मैने (US State Maine) द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन (Biofuel) पर आधारित है.
सवाल : राज्य के किस वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?
जवाब : पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने हाल ही में राज्य के आसपास के 54 विभिन्न स्थानों में अपनी पहली जल पक्षी जनगणना की है.
सवाल : कौन सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब : स्टैथोस्कोप
सवाल : विश्राम के समय सामान्य वयस्क पुरुष औसत श्वसन दर कितनी होती है?
जवाब : 15 से 18 बार प्रति मिनट
सवाल : जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है इस स्थिति में पाया जाता है?
जवाब : स्थितिज ऊर्जा
सवाल : प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से किसका उत्पादन होता है?
जवाब : प्रकाशीय ऊर्जा का
सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम
सवाल: इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?
जवाब: इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर पाउडर है।
सवाल: NCC की शुरुआत कर हुई थी?
जवाब: एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्ट के तहत हुई थी. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्तराधिकारी माना गया था।
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…