Categories: विशेष

IAS interview सवाल : भारत का ऐसा कौन-सा शहर है जहाँ धर्म, सरकार और पैसा कुछ नही चलता?

यूपीएससी परीक्षा (UPSC exam) हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीद्वार को कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करनी होती है और साथ ही टाइम मैनेजमेंट का भी विशेष ध्यान रखना होता है और ये परीक्षा तीन चरण में पूरी होती है जिसमे से इसका अंतिम चरण यानी की इंटरव्यू राउंड बेहद ही कठिन राउंड माना जाता है |

इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से काफी ट्रिकी और अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और ऐसे में इन सवालों का जवाब देने के लिए बहुत ही सुझबुझ की जरूरत होती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : ओम बिड़ला को एनडीए द्वारा नए लोकसभा अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है ।किस स्थान से , उन्हें संसद सदस्य चुना गया है ?
कोटा , राजस्थान

सवाल : राज्य सभा के नए नेता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
जवाब : थावरचंद गहलोत

सवाल : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?
जवाब : इंगर एंडरसन

सवाल : भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
जवाब : रबी एन मिश्रा

सवाल : नाइजीरिया के राष्ट्रपति कौन हैं ?
जवाब : मुहम्मदु बुहारी

सवाल : लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में किसे नियुक्त किया गया
जवाब : वीरेन्द्र कुमार

सवाल : जेफरी रोसेन को किस देश के डिप्टी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है ?
जवाब : अमेरिका जोको विडोडो को

सवाल : मिजोरम के दिवंगत मंत्री और एमएनएफ ( मिजो नेशनल फ्रंट ) के नेता का नाम क्या है ?
जवाब : लालरींचना

सवाल : चंद्रमा पर गुरुत्वाकर्षण का मान पृथ्वी पर के गुरुत्वाकर्षण के मात्रा का कितना है ?
जवाब : 1 / 6

सवाल : भारत की कौन – सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी ?
जवाब :द्वितीय पंचवर्षीय योजना में

सवाल : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आवासीय क्षेत्रों में अधिकतम ध्वनि सीमा कितनी हो सकती है?
जवाब :55 डेसीबल

सवाल : महर्षि कणाद ने परमाणु की जानकारी कब दी थी ?
जवाब : 500 ईसा पूर्व

सवाल : कोशिका के किस कोशिकांग को कोशिका का शक्ति गृह कहते है ?
जवाब : माइटोकॉन्ड्रिया

सवाल : ऐसा कौन सा जवाब है जिसका जवाब कभी “हां” में नहीं दिया जा सकता?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “क्या आप सोए हुए हैं?”

सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या है?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “माँ”

सवाल : केन्द्रशासित प्रदेश अंडमान – निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है ?
जवाब : दक्षिण अंडमान

सवाल : कौनसा राज्य उत्तरी – पूर्वी राज्य की ‘ सात बहनों ‘ का भाग नहीं है ?
जवाब : सिक्किम व पश्चिमी बंगाल

सवाल : भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले पूर्वी भारतीय राज्य कौनसे हैं ?
जवाब : अरुणाचल प्रदेश , नगालैण्ड , मणिपुर एवं मिजोरम

सवाल : दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?
जवाब : अन्नाईमुडी

सवाल : सर्वप्रथम ‘ इंडिया ‘ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?
जवाब : ग्रीक

सवाल : प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अग था ?
जवाब : जम्बू द्वीप का

सवाल : विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है ?
जवाब : सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादीवोस्तक

सवाल : भारत का ऐसा कौन-सा शहर है जहाँ धर्म, सरकार और पैसा कुछ नही चलता?
जवाब : ऑरोविले

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago