Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : वह कौन-सा दान है जो गरीब और अमीर दोनों करते हैं?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा के तीन चरण क्लियर करने होते हैं जिसमें से पहले दो लिखित परीक्षाएं होती हैं और इसके बाद होता है इंटरव्यू राउंड जिसमे उम्मीदवार से काफी पेचीदे और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए जानते हैं इन पर एक नजर

सवाल : ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 (Global Hunger Indeसवाल : 2020 में भारत की रैंक क्या है?
जवाब : ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 (Global Hunger Indeसवाल : 2020) में कुल 108 देशों में भारत की रैंक 94 है|

सवाल : ज्ञानवापी मस्जिद (Gजवाब : anvapi mosque) कहाँ स्थित है?
जवाब : ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी में स्थित है|

सवाल : ग्रीनहाउस गैसों का तीसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक कौन है?
जवाब : भारत

सवाल : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की कृत्रिम बुद्धिमत्ता समिति (Artificial Intelligence Committee) के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की कृत्रिम बुद्धिमत्ता समितिके पहले अध्यक्ष CJI SA Bobde थे|

सवाल :ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था?
जवाब :सौराष्‍ट के

सवाल :सर विलियम जोन्‍स ने 1784 में किस संस्‍था को स्‍थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया
जवाब :बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी

सवाल: महिला को अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान होता है फिर दुनिया में महिला अर्थशास्त्री कम क्यों हैं?
जवाब: इसके लिए समाज जिम्मेदार है। कई मामलों में महिलाओं को समाज से इतने अधिकार नहीं मिले हैं।

सवाल: टीबी हमारे शरीर में कहां होती है?
जवाब: हमारे शरीर के फेफड़ों में टीबी होती है।

सवाल: अंग्रेजी और हिन्दी साहित्य में क्या अंतर है?
जवाब: हिन्दी साहित्य में क्षेत्रीय समावेश होता है जबकि अंग्रेजी में इसकी कमी होती है।

सवाल : जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
जवाब: जलेबी के अंग्रेजी में कई नाम हैं जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहा जाता है।

सवाल : सूरज किस देश में डूबता है ?
जवाब: नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है।

सवाल : OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।
जवाब :Other Backward classes

सवाल : वकील काला रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जबाव: काला रंग दृष्टिहीनता का प्रतीक होता है और दृष्टिहीन लोग किसी के प्रति पक्षपात नहीं करते हैं, इसलिए वकील के कोट का रंग काला होता है.

सवाल : कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे. (इसलिए नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है.

सवाल : ‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है?
जवाब : अनुच्छेद-48

सवाल : स्वतन्त्र भारत के प्रथम निर्वाचन आयुक्त कौन थे?
जवाब : सुकुमार सेन

सवाल : किस संविधान संशोधन के द्वारा संविधान में राष्ट्रीय आपात की घोषणा के लिए ‘आन्तरिक अशान्ति’ की जगह ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द जोड़े गए?
जवाब : 44वें

सवाल : वह कौन-सा दान है जो गरीब और अमीर दोनों करते हैं?
जवाब : कन्यादान

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago