विराट से लेकर कपिल देव तक इन 5 भारतीय किक्रेटर्स के देश विदेश में है करोड़ों के शानदार रेस्टोरेंट,देखें तस्वीरे

अक्सर जब दौलत और शोहरत की बात आती है तो फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों का नाम ही ऊपर आता है पर इस बात से भी आज कोई अनजान नही है के असल जिंदगी में खेल जगत के स्टार्स भी दौलत और शोहरत के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से कम नही है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों से मिलाने जा रहे हैं जो के अपने खुद के रेस्टोरेंट्स चलाते हैं और लाखों की साइड इनकम पाते हैं| तो चलिए हम आपको एक एक करके आपको बताते हैं इन खिलाडियों के बारे में और दिखाते हैं इनके रेस्टोरेंट्स की कुछ तस्वीरें…

विराट कोहली

हमारी वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से इस लिस्ट की शुरुआत होती है| विराट कोहली की बात करें तो एक तरफ क्रिकेट और सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन करके जहाँ ये करोड़ो कमाते हैं वहीँ दूसरी तरफ यर अपना एक खुद का रेस्टोरेंट भी हैंडल करते हैं| विराट का साउथ दिल्ली में नुएवा नाम का एक आलिशान रेस्टोरेंट मौजूद है जिसे के इन्होने साल 2017 में शुरू किया था|

जहीर खान

भारतीय क्रिकेट टीम के बीते वक्त के कुछ सबसे मशहूर और उम्दा खिलाडियों में शामिल जहीर खान का भी अपना एक खुद का रेस्टोरेंट है| साल 2005 में जहीर खान एन अपने इस जेके’स्’ नाम के रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी और पुणे में बना इनका यह रेस्टोरेंट उस क्षेत्र में आज काफी फेमस हो चूका है| इनके इस रेस्टोरेट को आज बड़े लॉन्ज में भी शामिल किया जाता है और अक्सर ही इनके इस आलिशान रेस्टोरेंट में सेलेबस का आना जाना लगा रहता है|

कपिल देव

लिस्ट में अगला नाम 90 के दशक के बेहद ही उम्दा बल्लेबाज़ और टीम की कप्तानी सम्भाल चुके खिलाड़ी कपिल देव का है जिन्होंने चंडीगढ़ में अपने आलिशान रेस्टोरेंट की शुरुआत की है| बात करें अगर कपिल देव के इस रेस्टोरेंट की तो इसका नाम क्पिल्स इलेवन रेस्व्तोरेंट है और इनके इस रेस्टोरेंट की डिजाइनिंग में इन्होने कोई कमी नही रखी है| बता दें के इनके पूरे रेस्टोरेंट में वुडन वर्क देखने को मिलता है|

रविंद्र जडेजा

अभी बीते वक्त काफी चर्चाओं में रहे भारतीय क्रिकेट टीम के आल राउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा नें भी रेस्टोरेंट को अपने साइड बिजनेस के तौर पर रखा है| जड्डस फूड फील्ड नाम के अपने इस रेस्टोरेंट को रविन्द्र जडेजा नें गुजरात के राजकोट में शुरू किया था और खेल की वजह से अब ये अपने इस रेस्टोरेंट पर उतना ध्यान नही दे पाते है| हालाँकि जडेजा की बहन नयनाबा आज इस रेस्टोरेंट का ख्याल रखती हैं

जयवर्धने

सूची में अंतिम नाम जयवर्धने का है| बता दें के जयवर्धने एक भारतीय नही बल्कि श्रीलंकन क्रिकेटर हैं जो के श्रीलंका में ही अपना खुद का रेस्टोरेंट चलते हैं| बता दें के श्रींलका के कोलोंबो में ‘मिनिस्ट्री ऑफ क्रैब’ नाम का एक रेस्टोरेंट है जिसके ओनर जयवर्धने हैं और बात करें अगर इस रेस्टोरेंट की तो साल 2011 में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी| खुलने के कुछ सालों तक यह रेस्टोरेंट नही चला था पर आज कोलम्बो का यह जाना माना रेस्टोरेंट है|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago