Categories: बॉलीवुड

जावेद जाफ़री जिन्होंने एक्टिंग के साथ साथ बेहतरीन डांसर और कॉमेडियन के रूप में भी हांसिल की है गजब की लोकप्रियता ,जाने अभिनेता के बारे में कुछ दिलचस्प बाते

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में  कई ऐसे  कलाकार मौजूद है जिन्होंने फिल्मों में साइड रोल निभा कर  काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की है  और इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता व कॉमेडियन  जावेद जाफरी  जोकि बॉलीवुड के  दिग्गज अभिनेता जगदीप की बेटे हैं| बता दे  जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर 1963 को मुंबई  में हुआ था और हाल ही में बीते 4 दिसम्बर 2021 को अभिनेता ने अपना 58 वां जन्मदिन मनाया है और आज के  अपने इस लेख में हम आपको अभिनेता जावेद जाफरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं|

जावेद जाफरी के पिता  अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए थे जिसके चलते जावेद जाफरी का बचपन भी सिनेमाई माहौल में ही बीता था और यही वजह थी कि जावेद जाफरी को भी बचपन से ही  एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी| बता दे अभिनय की दुनिया में जावेद जाफरी को मल्टी टैलेंटेड अभिनेता के रूप में जाना जाता है और इन्हें  सबसे ज्यादा प्रसिद्धि कॉमेडियन के तौर पर मिली है| बता दे जावेद जाफरी एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे डांसर भी हैं |

जावेद  जाफरी ने 1979 में  अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी  हालांकि इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म मेरी जंग से मिली थी| जावेद जाफरी को उनके हर किरदार के लिए बेहद पसंद किया गया है  और आपको बता दें जावेद जाफरी एक बेहतरीन अभिनेता व डांसर  होने के साथ-साथ एक  बहुत ही टैलेंटेड वॉइस आर्टिस्ट भी है और इन्होंने टीवी के सबसे चर्चित कार्टून शोज़ मिकी माउस, गुफी और डॉन कार्नेज जैसे  कई पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर को  अपनी आवाज भी दी है|

बता दे जावेद जाफरी ने  सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेरा है और  इन्होंने टीवी के सबसे चर्चित बूगी बूगी  जैसे शो का  डायरेक्शन भी किया है|  इसके अलावा जावेद जाफरी  टीवी के कई डांस रियलिटी शोस में बतौर जज भी नजर आते है |बात करें जावेद जाफरी के फिल्मी करियर की तो इन्होंने अपने कैरियर मेंधमाल, सिंग इज किंग, बाला, 3 इडियट, तहलका, भूत पुलिस, कुली नम्बर 1, शेरशाह, लुप्त, सूर्यवंशी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया है और दर्शकों को खूब इंटरटेन किया है|

बता दे जावेद जाफरी की तरह ही उनके बेटे भी फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाया है और मीजान जाफरी ने फिल्म हंगामा २ से बॉलीवुड में कदम रखा था|बता दे मीजान जाफरी के अलावा जावेद जाफरी की दो और संताने है जिनमे से इनकी एक बेटी है जिसका नाम अलाविया जाफरी और छोटे बेटे का नाम अब्बास जाफरी हैं.|

सालाना 6 करोड़ कमाते हैं जावेद

बात करें जावेद जाफरी की नेट वर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में जावेद जाफरी कुल 51 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और हर महीने जावेद जाफरी 45 लाख रुपए से भी ज्यादा की इनकम करते हैं| वही हर फिल्म के लिए जावेद जाफरी लगभग २ से 3 करोड़ रुपए तक की रिचार्ज करते हैं और फिल्मों के अलावा जावेद जाफरी टीवी शो, विज्ञापन, और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी जबरदस्त कमाई करते हैं और इनकी सालाना इनकम 6 करोड़ के आसपास है |

 

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago