Categories: दिलचस्प

जाने कौन है और क्या करते हैं जया किशोरी के पिता, जो बेटी के सपनों को ही मान बैठे अपनी जिंदगी

बेहद कम उम्र में अपनी भक्ति भावना, संगीत और धर्म ज्ञान के चलते आज जया किशोरी नें एक साध्वी के रूप में बेहद लोकप्रीय हो चुकी हैं| बता दें के जया किशोरी मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है और यही इनकी जन्मभूमि भी रही है| आज जया किशोरी के सत्संगों और भजन-संगीत के लाखों दीवाने हैं और इनके हर भजन में जो भक्ति भाव होता है वो ऐसा होता है के वो किसी का भी मन मोहने में सक्षम है| और यही कारण है के इनके चाहने वालों की संख्या दिन पर दिन बढती जा रही है और लोग इनके सत्संगों से भक्तिभाव में डूबते नजर आ रहे हैं|

 

आज कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जया किशोरी जी के लाखों की गिनती में फालोवर्स मौजूद हैं और इसी कारण जब भी कहीं पर इनका कार्यक्रम आयोजित होता है तो वहां लाखों दर्शक नजर आते हैं| यह कहना गलत नही होगा के जया किशोरी नें इस मुकाम को बहुत कम ही उम्र में हासिल कर लिया है| और इनसे जब भी इनके जीवन के बारे में कुछ भी पुछा जाता है तो वो इसका पूरा श्रेय अपने पिता को देती हैं|

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको इनके पिता संग इनकी बोन्डिंग कैसी है इसी बारे मन बताने जा रहे है| इनके पिता का नाम श्री शिवशंकर शर्मा है और वो एक साधारण ब्राह्मण परिवार से ताल्लुख रखते हैं| ये पूरा परिवार राजस्थान के ही सुजानगढ़ में ही रहता है और हम आपको बता दें के जया किशोरी जी का जन्म भी सुजानगढ़ में ही हुआ था| हालाँकि काम के सिलसिले में उस वक्त जया किशोरी जी के पिता कोलकाता में रहते थे|

पर जया किशोरी का जन्म पिता शिवशंकर के जीवन में भी बदलावों के साथ जया| जब बेटी की उम्र लगभग 10 साल हो गयी थी तब पिता शिवशंकर जी भी अधिकतर वक्त बेटी संग की व्यतीत करते थे और क्योंकि जया को बचपन से ही संगीत सीखने का शौक था इसलिए वो अपने पिता से ही भजन भी गाना सीखती थी|

वहीँ दूसरी तरफ जया को नृत्यकला का भी शौक था पर वेस्टर्न डांस को उनके परिवार में अच्छा नही माना जाता था| पर फिर भी बेटी की ख़ुशी के लिए शिवशंकर जी नें जया को डांस सीखने की इजाजत दी थी| और इतना ही नही बल्कि शिवशंकर नें बेटी की परवरिश पर ध्यान देने के लिए एक वक्त काम भी छोड़ दिया था और वो उसे अच्छे से संगीत सिखाने में भी लगे थे| वहीँ अब भी एक मैनेजर की तरह वो अपनी बेटी का सारा कामकाज देखते हैं जिससे के बेटी पर अधिक बोझ न आये|

वहीँ जया किशोरी भी अपने पिता को अपना मेंटर मानती हैं और उन्होंने यह भी बताया है के उनके पिता न केवल उनकी कमियों को निकलते हैं बल्कि उनकी कमियों को दूर भी करने में उनकी मदद करते हैं और राह दिखाते हैं| ऐसे में यह कहना गलत नही होगा के जया किशोरी अपने पिता संग काफी प्यारा और स्ट्रोंग बांड शेयर करती हैं|

इसकी झलक आप जया किशोरी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पा सकते हैं जहाँ इन्होने अपने पिता संग कई तस्वीरें शेयर की हैं|

 

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago