बीते 70 और 80 के दशक की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है| जीनत के फिल्मी करियर की बात करें तो इनके कैरियर में सत्यम शिवम सुंदरम, यादों की बारात, कुर्बानी, डॉन और लावारिस जैसी बेहद मशहूर हुई सफल फिल्में शामिल हैं| जीनत अमान ने एक अभिनेत्री के रूप में लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी और अपने वक्त में इनकी गिनती सफल अभिनेत्रियों में की जाती थी|
पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इतनी अधिक कामयाब होने के बावजूद भी असल जिंदगी में जीनत अमान को काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े| अपने वक्त में जीनत अमान ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल थी जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी अधिक खबरों सुर्खियों में देखी जाती थी|
निजी जिंदगी की बात करें तो जीनत अमान ने मजहर खान से शादी रचाई थी जो कि पहले से ही एक शादीशुदा शख्स थे और इसके बाद ही एक्ट्रेस काफी अधिक खबरों सुर्खियों में नजर आई थी| साथ ही शादी के कुछ वक्त बाद ऐसी खबरें सामने आई थी के इन्हें शादी के बाद काफी जुल्म सहने पड़े हैं और ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको जीवन जीनत अमान की जिंदगी के इन्ही किस्सों से रूबरू कराने जा रहे हैं…
बात करें अगर मजहर खान के साथ जीनत अमान के रिश्ते की तो फिल्म शान की शूटिंग के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी जिसके बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी और गुजरते वक्त के साथ यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे| और फिर कुछ वक्त एक दूसरे के साथ रहने के बाद इन्होंने शादी का फैसला ले लिया|
लेकिन मजहर खान के साथ शादी का फैसला जीनत अमान की जिंदगी में एक नया तूफान लेकर आया| शादी के बाद धीरे-धीरे इन दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे और बाद में ऐसी भी खबरें सामने आई थी की मजहर इनके साथ हाथापाई भी करने लगे थे| बता दे मजहर खान और जीनत अमान के उन दिनों 2 बच्चे भी थे जिनके नाम अजान और जहान थे|
मजहर खान चाहते थे के एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर होकर घर का काम संभाल ले लेकिन जीनत को यह बात मंजूर नहीं थी जिस वजह से उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया| पर 16 सितंबर 1998 को तलाक से पहले ही मजहर खान हमेशा के लिए दुनिया से चल बसे|
मजहर खान के बाद ज़ीनत की जिंदगी में संजय खान आए जिनके साथ साल 1978 में ज़ीनत अमान ने शादी रचाई थी उन दिनों संजय खान कुल 3 बच्चों के पिता थे| पर जीनत अमान का यह रिश्ता 1 साल से कम वक्त में ही टूट गया| इसके बाद 63 साल की उम्र में जीनत ने अमन खन्ना उर्फ़ सरफ़राज़ संग शादी रचाई लेकिन पिछली दो शादियों के तरह इनकी यह शादी भी टूट गई|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…