जोक्स की दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है ,दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की जिस तरह से हमारे अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छा खानपान ,शुद्ध हवा की जरूरत होती है वैसे ही हमे अपने जीवन में खुश रहना भी बेहद जरूरी होता है और इसीलिए हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नही पाएंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

Girl – “तुम क्या काम करते हो ?”
Ravi – “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
Girl – “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
Ravi – “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …!!!”

बंटी ने सोचा कि आज अपने दिल की बात कह ही देता हूँ
बंटी – मुझे एक बात कहनी है
बबली – क्या ?
बंटी – मुझे आप पसंद है
बबली – लेकिन मुझे तो भाजपा पसंद है हो गया ना दिमाग का दही!

 

शहर की लड़की की शादी गाँव मे हो गई।
लड़की की सासु माँ ने उसे भैस को घास डालने को बोला।
भैस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।
सासु माँ बोली: क्या हुआ बहू?
लड़की बोली:
भैस अभी कोलगेट कर रही है, माँ जी।।

 

संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे
उसमें एक प्रश्न था, “जोडिएक साइन”
बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो उसने संता के फॉर्म में देखा
संता ने लिखा था- कैंसर
अब बंता क्या करता, उसने भी लिख दिया “लूज मोशन”.

 

टीचर- टोनी बताओ पति और पत्नी में कौन बड़ा होता है?
टोनी- मैडम पत्नी बड़ी होती है,टीचर- अच्छा बताओ कैसे?
टोनी- मैडम,पति में छोटी ‘इ’ की मात्रा आती है
और पत्नी में बड़ी ‘ई’ की मात्रा आती है.
( मैडम ने टोनी को क्लास का मोनिटर बना दिया है)

 

संजू (अपने पिता से)- पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया है…!
पिता- तो….?
संजू- अच्छा….! बचपन से जब भी वो फर्स्ट आया तो….
आपने कहा उस जैसा बन….!
तो आज नहीं कहोगे…..?
पिता- भाग हरामखोर यहां से….!!

एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,
जिसपर लिखा था-
“कृपया यहां धू्म्रपान न करें….
आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,
पेट्रोल की कीमत बहुत है…!!

 

मालकिन (अपनी नौकरानी से)- तुम तीन दिन से…
काम पर नहीं आई और बताया तक नहीं…..?
नौकरानी- मैडम जी मैंने तो फेसबुक is Status अपडेट कर दिया था…
Going to गांव for three days…..!
साहिब ने तो कमेंट भी किया था….
“मिस यू गुलाबो”

 

पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो,
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं!
बेटी – जी पापा…
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का…!!!

 

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा- नाकाम इश्क़” और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट ने जवाब दिया: नाकाम इश्क़ बेहतरीन शायरी करता है,
ग़ज़ल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है!
मुकम्मल इश्क़ सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाने, और दाल में नमक ज़्यादा/कम ,
संडे को पंखा साफ़ करने, में दम तोड़ देता है!

By Akash