बॉलीवुड की कुछ बेमेल जोड़ियों में जूही चावला और जय मेहता का नाम सबसे ऊपर देखने को मिलता है| पर हम आपको बता दें के भले ही बाहर से ये दोनों बेमेल लगते हो पर असल में देखा जाए तो शायद एक दुसरे के लिए ही ये दोनों बने थे| और ऐसे में आज हम आपको इन दोनों की ही पूरी लाइफ जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं|
जैसा के हम सभी को पता है के जूही चावला और जय मेहता नें सीक्रेट वेडिंग की थी| ऐसे में जब इन दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई थी जय की उम्र को लेकर लोगों नें उनका और जूही का काफी मजाक उड़ाया| यहाँ तक की कई लोगों नें तो यह तक कह डाला के सिर्फ दौलत को देखकर जूही नें उनसे शादी की थी|
जय मेहता की बात करें तो हम आपको बता दें के ये एक दिल्ली बेस बिजनेसमैन हैं| और इनकी पहली शादी की बात करें तो हम आपको बता दें के इनकी पहली पत्नी कोई और नही बल्कि मशहूर बिडला परिवार की बेटी सुजाता बिडला थी जो के यश बिडला की बहन थी| पर साल 1990 में सुजाता एक विमान हादसे में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गयी|
इन दोनों की मुलाकात को लेकर हम ऐसा कह सकते हैं के इन दोनों को मिलाने में बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश रौशन का सबसे बड़ा हाथ था| बता दें के अपनी फिल्म ‘कारोबार’ के शूट के दौरान जय मेहता से जूही चावला की मुलाकात हुई थी और यही से इन दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई थी|
उन दिनों राकेश रौशन और जय मेहता के बीच अच्छी दोस्ती थी और ऐसे में राकेश जब भी जय से मिलाने जाते तो जूही भी कई बार उनके साथ ही जाती और ऐसे में धीरे धीरे जूही और जय की भी दोस्ती हो गयी| और उन्ही दिनों एक विमान हादसे में में जय मेहता नें अपनी पत्नी को खो दिया जिसके बाद जूही नें एक सच्ची दोस्त की तरह जय को सम्भाला और उसी बीच इन दोनों की दोस्ती नें प्यार का रूप ले लिया|
जय की जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौट ही रही थी तभी जूही की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा| जूही की माँ एक कार एक्सीडेंट की चपेट में आ गयी जिससे वो भी इस दुनिया से चली गयी| और ऐसे में जूही को उन हालातों में सम्भालने के लिए जय मेहता उनके साथ खड़े हुए|
उस मुश्किल वक्त में जय मेहता जूही के मिस्टर परफेक्ट बने और और दोबारा जूही को हौसला बनाये रखने में उन्होंने काफी मदद की| और उन दिनों ही इन दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया| इसके बाद 1995 में जूही और जय दोनों नें एक दुसरे को अपना हमसफर चुन लिया और एक सीक्रेट सेरेमनी में हमेशा के लिए ये दोनों शादी के बंधन में बंध गये|
शादी के बाद जूही को एक तरफ जहाँ एक सच्चा हमसफर मिला वहीँ दूसरी तरफ जिंदगी से एक के बाद एक दुःख भी मिलते गये| शादी के लगभग 7 साल बाद यानि साल 2002 में जूही नें अपनी बहन सोनिया को कैंसर के चलते खो दिया| वहीँ इस सब के लगभग 7 से 8 सालों बाद जूही के भाई बोबी चावला को साल 2010 में स्ट्रोक आ गया जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया|
हालाँकि इसी बीच साल 2001 में इन दोनों को जिंदगी नें एक बेटी भी आई और इसके बाद साल 2003 में दोबारा जूही एक बेटे की माँ बनी| और इन्ही कुछ खुशियों को सहेजते हुए आज भी ये दोनों एक दुसरे संग खड़े रहे हैं|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…